अपनी शिकायतों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण

काशीचक प्रखंड के बेलड़ और हिसुआ प्रखंड के कैथिर पंचायत के ग्रामीणों ने डीएम से गुहार लगाई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Aug 2019 11:48 PM (IST) Updated:Tue, 13 Aug 2019 11:48 PM (IST)
अपनी शिकायतों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण
अपनी शिकायतों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण

काशीचक प्रखंड के बेलड़ और हिसुआ प्रखंड के कैथिर पंचायत के ग्रामीणों ने डीएम से गुहार लगाई। बेलड़ के महादेव बिगहा अनुसूचित टोले से पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि पिछले चार-पांच महीने से ट्रांसफॉर्मर जला पड़ा है। जिसके चलते कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पीने का पानी लाने के लिए गांव से एक किलोमीटर दूर दूसरे गांव जाना पड़ता है और वहां के साधन-संपन्न लोगों से आरजू विनती करनी पड़ती है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से भी गुहार लगाई गई। लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। लोगों ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर नहीं रहने के चलते पानी की समस्या विकराल हो गई है। बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। ट्रांसफॉर्मर नहीं रहने के चलते नल-जल योजना का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। इधर, कैथिर पंचायत से भी कई लोग नल-जल योजना की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी