ईंट सो¨लग की जगह लगाएं पेवर ब्लॉक : डीएम

डीएम कौशल कुमार ने सात निश्चय योजनाओं को लेकर गुरुवार को रजौली प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की। जिसमें पंचायतों में चल रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 07:48 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 07:55 PM (IST)
ईंट सो¨लग की जगह लगाएं पेवर ब्लॉक : डीएम
ईंट सो¨लग की जगह लगाएं पेवर ब्लॉक : डीएम

डीएम कौशल कुमार ने सात निश्चय योजनाओं को लेकर गुरुवार को रजौली प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की। जिसमें पंचायतों में चल रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। लगभग ढाई घंटे चली बैठक में डीएम ने सात निश्चय योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना व शौचालय निर्माण में तेजी लाने को लेकर बीडीओ व पंचायत सचिवों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि प्रखंड के रजौली पूर्वी, रजौली पश्चिमी, टकुआटांड़, सिरोडाबर व हरदिया पंचायत में ईट सो¨लग की जगह पर पेवर ब्लॉक लगाने की बात कही। उन्होंने प्रखंड के पंचायतों में पेवर ब्लॉक लगाने पर काफी जोर दिया। डीएम ने प्रखंड के मुरहेना पंचायत में अब तक वार्ड सदस्यों व पंचायत सचिव की वजह से सात निश्चय योजनाओं का कोई भी काम शुरू नहीं होने को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने मुरहेना पंचायत में जल्द से जल्द काम शुरू कराने का निर्देश दिया। पंचायत के पूर्व सचिव सुरेश प्रसाद को हटाकर डीएम ने जयनन्दन कुमार को पंचायत सचिव का पदभार सौंपा और वहां पर शत-प्रतिशत नल-जल योजना का कार्य कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा प्रखंड के लिए लेंगुरा, अमावां पश्चिमी, अंधरवारी, मुरहेना व फरका बुजुर्ग पंचायत में भी शत-प्रतिशत नल का जल का काम कराना है। इसके बाद शेष राशि बचने पर प्रखंड के पंचायतों में नाली गली का कार्य कराने की बात कही। डीएम ने कहा कि प्रखंड के 11 पंचायतों में पीएचईडी नल-जल का कार्य करवाई है, वहां पर सात निश्चय योजनाओं से केवल नाली-गली का कार्य कराना है। डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में अद्यतन स्थिति से वे संतुष्ट दिखे। उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिया कि 30 नवंबर तक 75 लक्ष्य पूरा कर लेना है और 31 दिसंबर तक शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करना है। डीएम द्वारा पूछे जाने पर बीडीओ प्रेम सागर मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 54 फीसद लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है। शौचालय निर्माण को लेकर बीडीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि शौचालय निर्माण कराने वाले सभी लाभुकों का जल्द से जल्द जिओ टै¨गग कर लें, ताकि लाभुकों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से राशि ट्रांसफर किया जा सके। मौके पर एसडीओ चंद्रशेखर आजाद, सीओ अरशद अली, एमओ शशिकांत कुमार, सीडीपीओ, बीएओ अनूप कुमार समेत सभी पंचायतों के पंचायत सचिव, जीविका के बीपीएम, सीसी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी