इरो नेट सिस्टम से होगा फायदा : डीएम

अब एक से अधिक जगह मतदाता सूची में कोई भी मतदाता अपना नाम नहीं जुड़वा सकेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2017 03:05 AM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2017 03:05 AM (IST)
इरो नेट सिस्टम से होगा फायदा : डीएम
इरो नेट सिस्टम से होगा फायदा : डीएम

नवादा। अब एक से अधिक जगह मतदाता सूची में कोई भी मतदाता अपना नाम नहीं जुड़वा सकेंगे। अगर किसी मतदाता का एक से अधिक जगह सूची में नाम होगा तो उसे हटा दिया जाएगा। यह बातें बुधवार को समाहरणालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान डीएम कौशल कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने 15 अगस्त को बिहार में इरो नेट सिस्टम की लांच किया है। अब निर्वाचन से जुड़े सभी कार्य इरो नेट सिस्टम से किया जाएगा। इससे कई लाभ भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस सिस्टम से किसी भी मतदाता का एक से अधिक जगह पर मतदाता सूची में नाम है या नहीं इसका आसानी से पता चल सकेगा। साथ ही गलत ढंग से मतदाता सूची में कोई भी अपना नाम नहीं जुड़वा पाएंगे। उन्होंने कहा कि इस सिस्टम से मतदान केंद्र के पर्यवेक्षकों व बीएलओ के कार्य को भी समाहित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सिस्टम से कार्य शुरु होते ही कोइ भी मतदाता नया नाम जोड़ने, प्रवासी भारतीयों का नाम जोड़ने, विलोपन, संशोधन व एक विधानसभा से दूसरे विधानसभा में स्थानंतरित करने हेतु मोबाइल एप से फार्म जमा कर सकेंगे। 2018 जनवरी से स्मार्ट इपिक जेनरेशन का प्रस्ताव है। इसके शुरु होने के बाद पुराना इपिक अवैध हो जाएगा। मतदाताओं को नियमित रुप से लगातार अपडेट करने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन प्राप्त किया जाएगा। साथ ही पदाधिकारियों के साथ नियमित समीक्षा की जाएगी। इस दौरान उन्होंने जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में विशेष अभियान के तहत जोड़े गए नए मतदाताओं के आकड़ों पर विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान में लगे पदाधिकारियों व कर्मियों के बदौलत मतदाता सूची में जिले में जोड़े गए मतदाताओं की संख्या काफी बेहतर है। इसके लिए पदाधिकारी व कर्मी धन्यवाद के पात्र हैं। मौके पर एडीएम ओमप्रकाश, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चंद्रा, डीपीआरओ परिमल कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी