शराबबंदी कानून का असर नहीं : विधायक

रजौली थाना क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण इलाकों में अवैध महुआ शराब की सैकड़ों भट्ठिय ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Dec 2017 03:01 AM (IST) Updated:Tue, 12 Dec 2017 03:01 AM (IST)
शराबबंदी कानून का असर नहीं : विधायक
शराबबंदी कानून का असर नहीं : विधायक

नवादा। रजौली थाना क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण इलाकों में अवैध महुआ शराब की सैकड़ों भट्ठियां बिना किसी रोकटोक के चल रही है। प्रतिदिन इन भट्ठियों में हजारों लीटर महुआ शराब तैयार होता है, जिसे थानक्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पहुंचाया जाता है। स्थानीय विधायक प्रकाशवीर ने शराब के इस अवैध धंधे को लेकर स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि रजौली में पुलिस व शराब माफिया का गठजोड़ है, इस कारण हर गांव में अवैध महुआ शराब का निर्माण व बिक्री हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश सरकार शराब बंदी कानून लागू करके जनता को बेवकूफ बना रही है। सुशासन बाबू की पुलिस ही माफिया से मिलकर अवैध धंधा करवा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं कई बार रजौली थानाध्यक्ष को कहा, लेकिन इसपर कोई ध्यान नहीं दिया। शराब माफिया का मनोबल ऐसा बढ़ा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार पर भी हमला बोल दिया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस और शराब माफिया के गठजोड़ का नतीजा है कि आज पत्रकारों को टारगेट किया जा रहा है। बिहार में पूर्ण शराबबंदी का दावा खोखला साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में रजौली में पुलिस व शराब माफिया के गठजोड़ से हो रहे अवैध धंधे के बारे में सवाल उठाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी