कोई इनकी सुनिए : दिव्यांगता के अभिशाप ने किया पेंशन से महरूम

जिले के सिरदला प्ररखंड क्षेत्र के साढ़ पंचायत की मझगांवा निवासी दिव्यांग सामाजिक सुरक्षा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 07:42 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 07:42 PM (IST)
कोई इनकी सुनिए : दिव्यांगता के अभिशाप ने किया पेंशन से महरूम
कोई इनकी सुनिए : दिव्यांगता के अभिशाप ने किया पेंशन से महरूम

नवादा। जिले के सिरदला प्ररखंड क्षेत्र के साढ़ पंचायत की मझगांवा निवासी दिव्यांग सामाजिक सुरक्षा पेंशन को ले दर दर भटक रहा है। प्रखंड से लेकर जिला तक का चक्कर लगा रहा है, लेकिन इसकी आवाज किसी को सुनाई ही नहीं दे रहा है। ऐसे में इसके पास भूखों मरने के अलावा कोई विकल्प दिखाई नहीं देता। यहां बातें हो रही है दिव्यांग रामोतार प्रसाद की। ऐसी भी बात नहीं है कि इन्हें पेंशन नहीं मिलता था। इनके नाम पेंशन स्वीकृत था और इन्हें 8 अप्रैल 2016 तक पेंशन राशि का भुगतान किया गया है। बाद में बैंक खाता के माध्यम से राशि भुगतान की प्रक्रिया शुरू हुई तो इनकी परेशानी बढ़ गई। बैंक खाता उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण पेंशन का भुगतान रोक दिया गया जो अबतक रूका पड़ा है।

---------------

दोनों हाथ से है दिव्यांग

- रामोतार के दोनों हाथ नहीं है। ऐसे में बैंक उसका खाता खोलने को तैयार नहीं है। जब खाता ही नहीं खुल रहा है तो फिर पेंशन मिलेगा कैसे यह सवाल शासन-प्रशासन के सामने है। दरअसल बैंक खाता के लिए इन दिनों आधार कार्ड और अंगूठा लगाना आवश्यक कर दिया गया है। ऐसे में इनका न तो आधार बन पा रहा है और न ही पेंशन राशि का भुगतान हो पा रहा है।

----------------------

कहते हैं अधिकारी

- पेंशन के लिए बैंक का खाता होना आवश्यक है। बैंक का दोनों हाथ से दिव्यांग के लिए क्या नियम है यह पता कराया जाएगा। तथा बात कर संभव हो सकेगा तो खाता खुलवा कर राशि का भुगतान कराया जाएगा।

चंद्रशेखर आजाद, एसडीएम, रजौली, नवादा।

chat bot
आपका साथी