किसान महासभा ने निकाला एकजुटता मार्च

श्रमिकों के दो दिवसीय देशव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले मंगलवार को एकजुटता मार्च निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Feb 2019 06:01 PM (IST) Updated:Fri, 08 Feb 2019 06:01 PM (IST)
किसान महासभा ने निकाला एकजुटता मार्च
किसान महासभा ने निकाला एकजुटता मार्च

श्रमिकों के दो दिवसीय देशव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले मंगलवार को एकजुटता मार्च निकाला गया। इस दौरान सरकार के विरोध में नारेबाजी की गई। प्रखंड मुख्यालय के आंबेडकर पार्क से महासभा के जिला संयोजक किशोरी प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष भीम महतो एवं सचिव अनिल ¨सह के नेतृत्व में आयोजित मार्च में लोगों ने सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने की अपील की। मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने कौआकोल बाजार तक भ्रमण किया। मार्च में शामिल दिलीप कुमार, शफीक खान, रामवतार पासवान, किरण देवी, राजो राजवंशी, लक्ष्मीनिया देवी आदि ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की मनमानी के कारण देश की गरीब जनता परेशान हो रही है। यही कारण है कि देश के श्रमिकों को अपने हक के लिए आवाज उठानी पड़ रही है। लोगों ने सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए आगामी चुनाव में सबक सिखाने की बात कही।

chat bot
आपका साथी