बारिश के बाद महामारी को ले ब्लीचिग पाउडर का कराएं छिड़काव : सचिव

मंगलवार को जिला की प्रभारी सचिव डॉ. प्रतिमा की अध्यक्षता में आपदा को लेकर समीक्षा बैठक हुई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 11:42 PM (IST) Updated:Tue, 01 Oct 2019 11:42 PM (IST)
बारिश के बाद महामारी को ले ब्लीचिग पाउडर का कराएं छिड़काव : सचिव
बारिश के बाद महामारी को ले ब्लीचिग पाउडर का कराएं छिड़काव : सचिव

मंगलवार को जिला की प्रभारी सचिव डॉ. प्रतिमा की अध्यक्षता में आपदा को लेकर समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान मुख्य रूप से अतिवृष्टि व कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की गई। ग्रामीण क्षेत्रों के नदी-नालों में पानी का स्तर बढ़ गया है। आपदा प्रभावित आम जनों को किसी प्रकार का कष्ट न हो इस पर सचिव ने जोर दिया। उन्हें हर संभव सुविधा मुहैया कराने को कहा। प्रभारी सचिव ने निर्देश देते हुए कहा कि शहरों में बारिश बंद होने पर ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव करें। साथ ही साफ-सफाई का मुकम्मल इंतजाम करें।

उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि सभी चापाकलों को दूषित पानी से बचाव के लिए हाइलोजन टैबलेट डालना सुनिश्चित करें। महामारी के प्रकोप से बचाव के लिए सभी जरूरी दवाइयां मुहैया करायें। बारिश का पानी सभी जगह अब कम हो रहा है। इससे महामारी होने का खतरा बना रहता है। सभी संबंधित पदाधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा। विद्युत विभाग के पदाधिकारी को भी आवश्यक निर्देश दिया। जहां बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई है, उन क्षेत्रों में आपदा विभाग द्वारा सूखे राशन की व्यवस्था की गयी है। साथ ही कुछ जगहों पर भोजन भी मुहैया किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आपदा से प्रभावित मृत व्यक्ति के आश्रित को आपदा से संबंधित लाभ तत्काल दिलाई जाए। सभी शिक्षण संस्थानों के अलावा आंगनबाड़ी केन्द्रों के आसपास पूरी साफ-सफाई रखने को कहा। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता साहिला, अपर समाहर्ता ओम प्रकाश, सामान्य शाखा पदाधिकारी संतोष झा, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद देवेन्द्र सुमन आदि उपस्थित थे।।

chat bot
आपका साथी