दिव्यांग टोले में गूंजा नारा वोट देने जाना है अपना फर्ज निभाना है

दिव्यांग टोले में चला मतदाता जागरूकता अभियान -------------------- संस रजौली विधानसभ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 Aug 2020 05:29 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2020 05:29 PM (IST)
दिव्यांग टोले में गूंजा नारा वोट देने जाना है अपना फर्ज निभाना है
दिव्यांग टोले में गूंजा नारा वोट देने जाना है अपना फर्ज निभाना है

दिव्यांग टोले में चला मतदाता जागरूकता अभियान

़फोटो-04

--------------------

संस, रजौली : विधानसभा चुनाव को लेकर रजौली प्रखंड के हरदिया पंचायत के कचहरिया डीह गांव स्थित दिव्यांग टोले में सोमवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। एसडीओ चंद्रशेखर आजाद, बीडीओ प्रेम सागर मिश्र की उपस्थिति में जीविका की बीपीएम रश्मि कुमारी के नेतृत्व में जीविका दीदियों द्वारा दिव्यांग टोले में लोगों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदान के प्रति जागरूक किया। आयोजित कार्यक्रम में जीविका दीदी ने ''वोट देने जाना है, अपना फर्ज निभाना है'' के नारों से दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने के प्रति प्रेरित किया। इस दौरान एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने बीडीओ से कचहरिया डीह टोले में दिव्यांग मतदाताओं की संख्याओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं से वोट डलवाने को लेकर उन्हें बूथ तक ले जाने के लिए आवश्यक सुविधाओं के बारे में भी बीडीओ से अपडेट लिया। एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने बीडीओ प्रेम सागर मिश्र को निर्देश दिया कि चुनाव के मद्देनजर रजौली प्रखंड क्षेत्र में जिन गांव-टोला व कस्बों में दिव्यांग मतदाता है, उनके बारे में ताजा जानकारी लेकर रिपोर्ट तैयार करें ताकि चुनाव के समय में दिव्यांग मतदाताओं को बूथों तक पहुंचा कर उनसे वोट दिलवाया जा सके।

chat bot
आपका साथी