लाभुकों से प्राप्त करें आधार नंबर : एसडीएम

सदर प्रखंड सभागार में शनिवार को सदर एसडीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल क्षेत्र के विकास मित्रों की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Aug 2017 03:03 AM (IST) Updated:Sun, 13 Aug 2017 03:03 AM (IST)
लाभुकों से प्राप्त करें आधार नंबर : एसडीएम
लाभुकों से प्राप्त करें आधार नंबर : एसडीएम

नवादा। सदर प्रखंड सभागार में शनिवार को सदर एसडीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल क्षेत्र के विकास मित्रों की बैठक हुई। जिसमें महादलितों से जुड़ी विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। एसडीएम ने स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि शौचालय निर्माण में विकास मित्र सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि महादलित टोले में जाकर लोगों को इसके प्रति जागरुक करें। साथ ही जिन लोगों ने शौचालय बना लिया है, उन्हें शौचालय का उपयोग करने को कहें। साथ ही शौचालय निर्माण होने के बावजूद खुले में शौच करने वाले लोगों पर नजर रखें। पेंशन योजना की समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि अभी भी कई लाभुकों को पेंशन की राशि नहीं मिलने की बात सामने आ रही है। ऐसे लोगों में अधिकांश वैसे लाभुक हैं, जो अभी तक बैंक खाता और आधार नंबर जमा नहीं किए हैं। उन्होंने कहा कि बीडीओ से संपर्क कर लाभुकों का आधार नंबर व बैंक खाता प्राप्त करें, ताकि ई-लाभार्थी पोर्टल पर उसकी इंट्री की जा सके। राशन कार्ड की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत लाभुकों से आधार नंबर प्राप्त करें। इसके अभाव में भविष्य में राशन-केरोसिन के लाभ से वंचित किया जा सकता है। लिहाजा प्राथमिकता के आधार पर लाभुकों से आधार नंबर प्राप्त करें, ताकि भविष्य में महादलितों को लाभ से वंचित न होना पड़े। उन्होंने बताया कि वंचित पात्र लाभुकों का नया राशन कार्ड बनाने के लिए अनुमंडल कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन लिया जा रहा है। आवेदन के साथ परिवार के मुखिया का बैंक खाता, आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, शपथ पत्र और परिवार के सभी सदस्यों का सामूहिक फोटो देना अनिवार्य है। उन्होंने विकास मित्रों को निर्देश देते हुए कहा कि अवैध बालू उठाव पर नजर रखें और सूचना दें। इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर भी निर्देश दिया गया। मौके पर सदर बीडीओ प्रभाकर ¨सह, एमओ आसिफ इकबाल, रवि रंजन, अरुण कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी