नशे की हालत में पांच लोग गिरफ्तार

नवादा। उत्पाद विभाग की टीम ने कौआकोल थाना क्षेत्र के टीकोडीह गांव में गुरुवार की देर शाम छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने नशे की हालत में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Dec 2019 11:25 PM (IST) Updated:Sat, 21 Dec 2019 06:09 AM (IST)
नशे की हालत में पांच लोग गिरफ्तार
नशे की हालत में पांच लोग गिरफ्तार

नवादा। उत्पाद विभाग की टीम ने कौआकोल थाना क्षेत्र के टीकोडीह गांव में गुरुवार की देर शाम छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने नशे की हालत में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि सूचना मिली थी कि टीकोडीह गांव में शराब धंधेबाजों द्वारा महुआ शराब निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही आस-पास इलाके में शराब बेचने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टीकोडीह गांव में कई जगहों पर तलाशी ली गई। लेकिन धंधेबाजों द्वारा निर्माण किए गए महुआ शराब को हटा दिया गया था। इसी क्रम में गांव से नशे में धुत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमें मंनियातरी गांव के सुरेश दास, बाजो दास व देवेंद्र यादव, पहाड़पुर गांव के राकेश कुमार एवं छबैल गांव के जहिद्र चौधरी शामिल हैं। छापेमारी टीम में एएसआइ बिनोद प्रसाद, सुरेश प्रसाद सिंह, उत्पाद जवान सुनील कुमार, बिनोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार समेत सैप व होमगार्ड जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी