अपहरण मामले में पिता-पुत्र गए जेल

नगर पंचायत के माफीगली निवासी संजय झा के नाती 4 वर्षीय शुभम कुमार के अपहरण मामले में मोबाइल ट्रै¨कग के आधार पर मकनपुर ग्रामीण अशोक पाठक और उनके पुत्र चंदन पाठक को स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jun 2017 03:04 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jun 2017 03:04 AM (IST)
अपहरण मामले में पिता-पुत्र गए जेल
अपहरण मामले में पिता-पुत्र गए जेल

नवादा। नगर पंचायत के माफीगली निवासी संजय झा के नाती 4 वर्षीय शुभम कुमार के अपहरण मामले में मोबाइल ट्रै¨कग के आधार पर मकनपुर ग्रामीण अशोक पाठक और उनके पुत्र चंदन पाठक को स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस सुत्रो के अनुसार संजय झा से नाती को मुक्त करने के एवज में मांगी गई फिरौती में प्रयुक्त मोबाइल का सीम अशोक झा के नाम पते पर खरीदा गया है। इस बावत पूछे जाने पर अशोक पाठक ने बताया कि जिस सीम के संबंध में मुझे आरोपी बनाया गया है वह 15 दिनों पूर्व खो गया था। हमसे गलती हुई की थाना में सूचना दर्ज नहीं करवा सका था। हम लोग काफी गरीब हैं दिल्ली में कमाई कर किसी प्रकार से पारिवारिक खर्च चलता है। अपहरण मामले से मेरा कोई लेना देना नहीं है। हालांकि पुलिस को अपहर्ताओ तक पहुंचने के लिए बैंक एकाउंट भी एक माध्यम हो सकता है जिसके द्वारा संजय झा ने राशि भेजकर अपने नाती को मुक्त करवाने में सफलता पाई है।

chat bot
आपका साथी