- कार्यपालक सहायकों ने शहर में किया भिक्षाटन

जागरण संवादातानवादा बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के जिला इकाई एवं गोप गुट महास

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Mar 2021 11:08 PM (IST) Updated:Tue, 16 Mar 2021 11:08 PM (IST)
- कार्यपालक सहायकों ने शहर में किया भिक्षाटन
- कार्यपालक सहायकों ने शहर में किया भिक्षाटन

जागरण संवादाता,नवादा: बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के जिला इकाई, एवं गोप गुट महासंघ नवादा के बैनर तले कार्यपालक सहायकों का चल रहा अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। स्थायीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर

कार्यपालक सहायक समाहरणालय के समीप रैन बसेरा में धरना पर बैठे रहे। संघ के जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार पासवान के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर सहायकों ने शहर में घूम-घूमकर भिक्षाटन भी किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार की तानाशाही के कारण कार्यपालक सहायक का भविष्य अधर में लटक गया है। सरकार कार्यपालक सहायकों को बेल्ट्रॉन जैसे निजी संस्था के हाथों बेच रही है। कार्यपालक सहायक पूरे तन मन से विभिन्न विभागों में वर्षों से निष्ठा पूर्वक अपना सेवा दे रहे हैं। लेकिन सरकार की शोषणकारी नीति के कारण सहायकों का मनोबल तोड़ कर रख दिया है। सरकार जबतक कार्यपालक सहायकों की मांगें पूरी नहीं करेगी तबतक हड़ताल जारी रहेगा। सरकार इस बारे में गंभीरता से विचार करे। मौके पर गिरीश कुमार, अर्चना कुमारी, किरण कुमारी, कंचन लता, नेहा कुमारी, पिटू कुमार, रवि कुमार, अखिलेश राज, रोहित कुमार, प्रवीण कुमार, संजय कुमार, शंकर कुमार, सदानंद, कुणाल दूबे, प्रवीण कुमार, राजेश कुमार सिन्हा, अजय कुमार, रानी कुमारी, पिकी भारती, ब्यूटी कुमारी, मनीषा कुमारी, अंजलि, मंजू कुमारी, सविता कुमारी, मालती कुमारी सहित सैकड़ों कार्यपालक सहायक शामिल थे।

------------------------

कैंडल मार्च व मशाल जुलूस का आयोजन आज

- जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार के तानाशाही फरमान के विरोध में कार्यपालक सहायकों द्वारा बुधवार की शाम कैंडल मार्च एवं मशाल जुलूस निकाला जाएगा। साथ ही पूरे शहर का भ्रमण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी