शिक्षक नियोजन को समय रहते उपलब्ध कराएं रिक्तियां: डीईओ

प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षक नियोजन 2019 को लेकर गुरुवार को प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में कार्यशाला की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Aug 2019 12:08 AM (IST) Updated:Fri, 09 Aug 2019 06:30 AM (IST)
शिक्षक नियोजन को समय रहते उपलब्ध कराएं रिक्तियां: डीईओ
शिक्षक नियोजन को समय रहते उपलब्ध कराएं रिक्तियां: डीईओ

प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षक नियोजन 2019 को लेकर गुरुवार को प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में कार्यशाला की गई। इस कार्यशाला में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी ने सभी बीडीओ व बीएओ को निर्देशित किया कि अपने-अपने प्रखंडों से शिक्षकों की रिक्तियों की जांच कर लें। राज्य सरकार की ओर से शिक्षक नियोजन की कार्रवाई प्राथमिकता में है। लिहाजा सभी नियोजन इकाईयां अपनी जवाबदेही को समझे। डीईओ ने कहा कि नवादा आकांक्षी जिला में शामिल है। छात्र-शिक्षक का अनुपात बेहतर करने के लिए सभी विद्यालयों में उचित संख्या में शिक्षकों का पदस्थापन जरूरी है। डीईओ संजय चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि नवादा जिला में शिक्षक-छात्र अनुपात का पीटीआरएस रेसिया महज 39 प्रतिशत है। जो कि बहुत ही खराब है। इसे दुरुस्त करने के लिए रिक्तियों के जवाब में शिक्षकों का नियोजन किया जाना है। इस बीच डीईओ ने स्पष्ट किया कि शिक्षक नियोजन को लेकर जो शिड्यूल जारी किया गया है उसी के अनुसार नियोजन की सारी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इसमें किसी भी तरह का फेरबदल नहीं होगा। जो ब्लॉक रिक्तियों की जानकारी नहीं देंगे और समय सीमा यदि समाप्त हो जाती है तो माना जाएगा कि उस प्रखंड में एक भी रिक्ति नहीं है। जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक 10 प्रखंडों से शिक्षकों की रिक्तियां प्राप्त हुई है। कार्यशाला में सभी प्रखंडों के बीडीओ, बीईओ व बीआरपी ने भाग लिया। इस कार्यशाला में डीपीओ स्थापना पुनम चौधरी, नवादा व वारिसलीगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी व शिक्षक नियोजन प्रभारी संजीत कुमार उपस्थित थे।

-----------

26 अगस्त से 25 सितम्बर तक जमा लिए जाएंगे आवेदन

प्रारंभिक विद्यालयों में वर्ष 2019-20 में शिक्षकों के नियोजन की कार्रवाई को लेकर विभागीय स्तर से शिड्यूल जारी किया हुआ है। जानकारी के मुताबिक 16 अगस्त तक जिला द्वारा रोस्टर का अनुमोदन एवं नियोजन इकाईयों को भेजना है। सभी नियोजन इकाईयों द्वारा नियोजन के लिए सूचना का प्रकाशन 20 अगस्त तक किया जाना है। वहीं 26 अगस्त से 25 सितम्बर तक प्रारंभिक विद्यालयों के लिए आवेदन पत्र जमा किए जा सकेंगे। शिड्यूल के अनुसार 26 सितम्बर से 11 अक्टूबर तक मेधा सूची तैयार होगी। 21 अक्टूबर को मेधा सूची प्रकाशित की जाएगी। 14 नवम्बर को मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। 9 दिसंबर से 13 दिसंबर 2019 तक नियोजन इकाईयों द्वारा नियोजन पत्र निर्गत कर देना है। गौरतलब है कि प्रारंभिक शिक्षकों का 5वां व उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों का 6ठा चरण का नियोजन होना है।

-------------

ग्राफिक्स:

जिले में नियोजनवार रिक्तियों की स्थिति

माध्यमिक शिक्षक: जिला परिषद- 254

नगर परिषद नवादा-17

नगर पंचायत वारिसलीगंज-14

नगर पंचायत हिसुआ-14

-----------

उच्चतर माध्यमिक शिक्षक: जिला परिषद-787

नगर परिषद नवादा-86

नगर पंचायत वारिसलीगंज-37

नगर पंचायत हिसुआ-45

chat bot
आपका साथी