ट्रांसफॉर्मर जलने से पेयजल संकट गहराया

प्रखंड के बारत पंचायत की वार्ड संख्या एक शिवगंज गांव में बिजली ट्रांसफार्मर जलने से पेयजल संकट गहरा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 12:12 AM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 12:12 AM (IST)
ट्रांसफॉर्मर जलने से पेयजल संकट गहराया
ट्रांसफॉर्मर जलने से पेयजल संकट गहराया

प्रखंड के बारत पंचायत की वार्ड संख्या एक शिवगंज गांव में बिजली ट्रांसफार्मर जलने से पेयजल संकट गहरा गया है। इस संबंध में गांव के प्रमोद यादव, रंजीत यादव, कपिल मांझी, वार्ड सदस्य सुरेश मांझी, सुगनिया देवी, सकली देवी सहित दर्जनों लोगों ने पंचायत की मुखिया कन्हैया कुमार बादल को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। मुखिया ने पेयजल समस्या को प्राथमिकता देते हुए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से बात की। लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण 72 घंटे बीत जाने के बावजूद बिजली आपूर्ति बाधित है। बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है। इस कारण ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो हम सबों को मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ेगा ।

--------------------

इनसेट

मेंटनेंस कार्य को लेकर चार घंटे बंद रहेगी बिजली

संसू, रजौली : रजौली विद्युत सब स्टेशन क्षेत्र में मेंटेनेंस कार्य को लेकर रविवार को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक रजौली में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी बिजली विभाग के कनीय अभियंता भागीरथ कुमार झा ने दिया। उन्होंने बताया कि 33 केवी तार के मेंटेनेंस कार्य को लेकर चार घंटे की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि सोमवार से सुबह 6:30 बजे से 9:30 बजे तक मेंटेनेंस कार्य को लेकर बिजली आपूर्ति करीब 10 दिनों तक बाधित रहेगी।

chat bot
आपका साथी