हिसुआ में निकाला गया दीप जुलूस

चाइनिज बल्ब के बहिष्कार एवं भारतीय संस्कृति की पुनस्र्थापना को लेकर बुधवार को नगर पंचायत क्षेत्र में दीप जुलूस निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 11:16 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 11:16 PM (IST)
हिसुआ में निकाला गया दीप जुलूस
हिसुआ में निकाला गया दीप जुलूस

चाइनिज बल्ब के बहिष्कार एवं भारतीय संस्कृति की पुनस्र्थापना को लेकर बुधवार को नगर पंचायत क्षेत्र में दीप जुलूस निकाला गया। कार्यक्रम युथ फॉर नेशन क्लब के तत्वाधान में आयोजित हुआ। शाम में क्लब के सदस्यों का एकत्रीकरण इंटर विद्यालय हिसुआ में हुआ। ज्ञान प्रकाश के नेतृत्व में हाथ में दीये लिए पंक्तिबद्ध होकर लोग इंटर विद्यालय से निकलकर विश्वशांति चौक होते हुए होते हुए बीच बाजार से गुजरते हुए महादेव मोड़ से गुजरते हुए पुन: इंटर विद्यालय पहुंचे। दीप जुलूस में यूथ फॉर नेशन क्लब के सदस्य रास्ते में घर-घर से करो पुकार, दीया बाती अबकी बार, हमने ठाना है- भारतीय संस्कृति बचना है आदि नारे लगा रहे थे। इस क्रम में क्लब के सदस्य नप क्षेत्र में जगह-जगह नगर वासी को चाइनिज बल्ब का बहिष्कार करने एवं भारतीय संस्कृति को अपनाने की सलाह देते दिखे। सदस्यों ने नगरवासियों को इस दिवाली में अपने -अपने घर की सजावट मिट्टी के दीये से करने की अपील की। मिट्टी के दीये जलने से बरसात के मौसम में उत्पन्न होने वाले कीट पतंग दीये की लौ में जलकर नष्ट हो जाते हैं। दीये निर्माण होने पर गरीब लोगों को जहां रोजगार मिलता है, वहीं देश का पैसा देश में ही रहेगा। जिससे देश की अर्थ व्यवस्था मजबूत होगी। दीये जलाने से पर्यावरण भी शुद्ध होगा। चाइनिज बल्ब जलाने से देश का पैसा चीन चला जाएगा जिसका प्रतिकूल प्रभाव हमारी अर्थ व्यवस्था पर पड़ेगा। दीप जुलूस में करीब सौ की संख्या में क्लब के सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी