पूर्व मंत्री पुत्र समेत 21 लोगों पर सीसीए की कार्रवाई

- विधानसभा चुनाव को देखते हुए उठाए जा रहे एहतियाती कदम - इसके पूर्व जिले के 19 अपराधियों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 05:46 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 05:46 PM (IST)
पूर्व मंत्री पुत्र समेत 21 लोगों पर सीसीए की कार्रवाई
पूर्व मंत्री पुत्र समेत 21 लोगों पर सीसीए की कार्रवाई

- विधानसभा चुनाव को देखते हुए उठाए जा रहे एहतियाती कदम

- इसके पूर्व जिले के 19 अपराधियों पर लगा था सीसीए

-------------------

संवाद सहयोगी, नवादा : विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर हर एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। ताकि शांतिपूर्ण तरीके से जिले में मतदान कराया जा सके। चुनाव और दुर्गा पूजा के अवसर पर जिले भर में विधि व्यवस्था एवं शांति बहाल करने के लिए उद्देश्य से दूसरे चरण में 21 और लोगों पर सीसीए के तहत कार्रवाई की गई है। जिसमें पूर्व मंत्री आदित्य सिंह के पुत्र समेत अन्य लोग शामिल हैं। डीएम यशपाल मीणा ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। पर्व और चुनाव के अवसर पर शांति भंग करने के प्रयास करने वालों एवं व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर एसपी हरि प्रसाथ एस ने चिन्हित आरोपियों को नोटिस जारी करते हुए अपना पक्ष रखने हेतु सूचित किया था। नोटिस तामिला होने के बावजूद आरोपी अपना पक्ष रखने हेतु उपस्थित नहीं हुए। फलस्वरुप बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 03 के तहत निरूद्धादेश कार्रवाई की गई। सूचना जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शाहपुर ओपी क्षेत्र के महरथ गांव के अजीत कुमार उर्फ पामा पिता अनिल सिंह, अंकुश कुमार उर्फ रूखी सिंह पिता-राजाराम सिंह, विक्रम कुमार पिता स्व. सत्येन्द्र सिंह, वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघी बरडीहा के बिट्टू पांडेय, पिता गोरेलाल पांडेय, काशीचक थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव कटिमन महतो पिता हरदेव महतो, खखरी गांव के लक्ष्मीकांत सिंह पिता राजकुमार सिंह, बिरनावां गांवा के लिट्टो यादव पिता केदार यादव, वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मुड़लाचक के महेश यादव पिता स्व. लूटन यादव, शाहपुर ओपी के शाहपुर निवासी मनोज सिंह उर्फ टुन्नु सिंह पिता बृजनन्दन सिंह, काशीचक थाना क्षेत्र के बिरनामा के राहुल कुमार यादव पिता स्व. दरबारी यादव उर्फ मैना यादव, वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मोहीउद्दीनपुर के सचिन चौधरी पिता कृष्णा चौधरी, कोचगांव के संदीप सिंह पिता स्व. रामकिशुन सिंह, खानापुर के संतोष कुमार उर्फ जरलहवा उर्फ मुनारिक यादव पिता-नागेन्द्र यादव, पकरीबरावां थाना क्षेत्र के लीलो गांव के प्रमोद सिंह, पिता-विमल सिंह, पूर्वी टोला के प्रमोद कुमार पिता-स्व. परमेश्वर यादव, भलुआ के शिव कुमार रविदास पिता-हरि रविदास, असमा गांव के रंजन सिंह पिता स्व. बाबूलाल सिंह, शांति नगर के विक्की कुमार पिता-चुन्नी यादव, डुमरावां गांव के मन्टू सिंह, पिता-ललन सिंह, हसनगंज के गुड्डू यादव पिता-राजेन्द्र यादव, केशौरी के कुन्दन कुमार उर्फ युगल सिंह पिता-सियाराम सिंह, नरहट थाना क्षेत्र के खनवां गांव के सतीश सिंह पिता-कामता सिंह, नरहट के दीपू सिंह पिता-नारायण सिंह, नरहट के चिकु सिंह उर्फ सौरभ सिंह पिता- स्व. आदित्य सिंह, के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी