आरक्षी स्नेहा की मौत की सीबीआइ जांच कराए सरकार : माले

राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस के तहत भाकपा माले व ऐपवा ने संयुक्त रूप से शनिवार को आरक्षी स्नेहा मंडल की मौत व पूरे बिहार में महिलाओं व बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ शहर में जुलूस निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jul 2019 10:47 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jul 2019 06:29 AM (IST)
आरक्षी स्नेहा की मौत की सीबीआइ जांच कराए सरकार : माले
आरक्षी स्नेहा की मौत की सीबीआइ जांच कराए सरकार : माले

राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस के तहत भाकपा माले व ऐपवा ने संयुक्त रूप से शनिवार को आरक्षी स्नेहा मंडल की मौत व पूरे बिहार में महिलाओं व बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ शहर में जुलूस निकाला। इसके साथ ही प्रजातंत्र चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी भी की। भाकपा माले नेता भोला राम के नेतृत्व में माले व ऐपवा कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर पार्क से जुलूस निकालकर शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए प्रजातंत्र चौक पहुंचे। इसके जुलूस सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए माले के जिला सचिव नरेंद्र सिंह ने कहा कि आरक्षी स्नेहा मंडल की मौत का सीबीआई जांच कराकर दोषियों को सजा दिया जाए। भोजपुर में अनुसूचित जाति महिला समेत पूरे बिहार में महिलाओं व बच्चियों के साथ हो रहे सामूहिक दुष्कर्म व हत्या पर रोक लगाई जाउ। अगर सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आरक्षी स्नेहा मंडल की मौत की सबीआई जांच कराओ, भोजपुर में अनुसूचित जाति महिला समेत पूरे बिहार में महिला व बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्या पर रोक लगाओ, कानून का राज का ढोंग करना बंद करो एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जुमलेबाजी बंद करो आदि नारे लगाए गए। मौके पर ऐपवा जिला सचिव सुदामा देवी, माले नेता दिलीप कुमार, अजीत कुमार मेहता, अर्जुन पासवान, फुलवा देवी, कुंती देवी समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

chat bot
आपका साथी