गोल्डन कार्ड बनाने में लाएं तेजी : बीडीओ

आयुष्मान भारत योजना के तहत चिह्नित लाभार्थियों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया के लिए गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Mar 2020 11:31 PM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2020 11:31 PM (IST)
गोल्डन कार्ड बनाने में लाएं तेजी : बीडीओ
गोल्डन कार्ड बनाने में लाएं तेजी : बीडीओ

आयुष्मान भारत योजना के तहत चिह्नित लाभार्थियों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया के लिए गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है। गोल्डन कार्ड निर्माण की प्रगति की समीक्षा को लेकर गुरुवार को बीडीओ राजमिति पासवान ने सभी कार्यपालक सहायक एवं अस्पताल प्रबंधक के साथ बैठक की। बीडीओ ने सभी कार्यपालक सहायकों से गोल्डन कार्ड बनाए जाने की प्रगति रिपोर्ट की बारी-बारी से जानकारी ली। उन्होंने गोल्डन कार्ड निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान कार्य में आ रही समस्या का समाधन का रास्ता बतलाया। बीडीओ ने बताया कि गोल्डन कार्ड की सहायता से देश का कोई भी व्यक्ति आयुष्मान योजना में चुने गए सरकारी और निजी हॉस्पिटल में अपना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। यह गोल्डन कार्ड उन गरीब लोगों का मिलेगा जो आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी होंगे। गोल्डन कार्ड डोर टू डोर बायोमेट्रिक प्रद्धति से बनाया जा रहा है। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में 50 हजार 47 लाभार्थियों को चिन्हित किया गया है, जिसमे 13 हजार लाभुकों का कार्ड बनाया जा चुका है। कार्यपालक सहायकों ने आशा कार्यकर्ताओं के साथ साथ वार्ड सदस्य एवं विकास मित्रों को इस कार्य में सहयोग करने का आदेश दिए जाने का आग्रह किया, ताकि कार्य को समय से पूरा किया जा सके। 31 जनवरी से गोल्डन कार्ड बनाने का काम शुरू किया गया है। इस मौके पर हेल्थ मैनेजर शांता स्वामी, सुनील कुमार, कार्यपालक सहायक सोनू कुमार, नेहा कुमारी, रवीना कुमारी, पूजा कुमारी, रितेश चन्द्रा, विक्रम कुमार, अभिषेक कुमार, सुनील विश्वकर्मा, बिपिन कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी