कलाकारों का ऑडिशन 21 को

गणतंत्र दिवस एवं जिला स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार को एडीएम ओमप्रकाश ने अपने कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 10:20 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 10:20 PM (IST)
कलाकारों का ऑडिशन 21 को
कलाकारों का ऑडिशन 21 को

गणतंत्र दिवस एवं जिला स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार को एडीएम ओमप्रकाश ने अपने कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें निर्णय लिया गया कि 21 जनवरी को नगर भवन में ऑडिशन होगा। ऑडिशन सुबह 10:30 बजे से 4 बजे तक चलेगा। इसी ऑडिशन में कलाकारों को चयनित किया जाएगा। जो 26 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। चयनित कलाकारों का पूर्वाभ्यास 24 जनवरी को नगर भवन में आयोजन किया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम में रिकॉर्डिंग और स्टंट वाले डांस प्रोग्राम को शामिल नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम में वाद्य यंत्र के साथ अपनी संस्कृति की झलक दिखाने पर जोर दिया गया है। जिससे बच्चों में अपनी संस्कृति से लगाव बढ़ेगा। मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेन्द्र सुमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार, डीपीओ स्थापना अनंत कुमार, शिक्षक शिव कुमार, सुरेन्द्र कुमार, विजय शंकर पाठक आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी