एटीएम का क्लोन बनाकर महिला के खाते से उड़ाए 70 हजार रुपये

अपराधियों ने एटीएम क्लोन कर एक महिला के खाते से 70 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 07:40 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 07:40 PM (IST)
एटीएम का क्लोन बनाकर महिला 
के खाते से उड़ाए 70 हजार रुपये
एटीएम का क्लोन बनाकर महिला के खाते से उड़ाए 70 हजार रुपये

अपराधियों ने एटीएम क्लोन कर एक महिला के खाते से 70 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली। महिला ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया है। रजौली थाना क्षेत्र के भोला बिगहा निवासी विमला देवी ने बताया कि उनका खाता रजौली पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में है। वह जरूरी काम से अकबरपुर गई थी। एटीएम से 19 मई को 17 हजार रुपये का निकासी की थी। जिसके बाद घर आ गई थी। पुन: निजी काम से रजौली गई और अपने एटीएम से 5 हजार रुपया की निकासी की। जब बैलेंस चेक किया तो होश उड़ गए। पंजाब नेशनल बैंक की शाखा गई और शाखा प्रबंधक से बात की। मिनी स्टेटमेंट निकाला तब पता चला कि 20, 21 व 22 मई को खाते से गया जिले के वजीरगंज एटीएम से कभी 10 हजार तो कभी 5 हजार कर तीन दिनों में कुल। 70 हजार रुपया की निकासी कर ली गई है। थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि लिखित आवेदन के आलोक में मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी