एनआरसी एवं सीएए के समर्थन में एबीवीपी व बजरंग दल ने निकाला जुलूस

फोटो-14 -------------------- संसू हिसुआ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Dec 2019 07:11 PM (IST) Updated:Mon, 23 Dec 2019 07:11 PM (IST)
एनआरसी एवं सीएए के समर्थन में एबीवीपी व बजरंग दल ने निकाला जुलूस
एनआरसी एवं सीएए के समर्थन में एबीवीपी व बजरंग दल ने निकाला जुलूस

नवादा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सीएए एवं एनआरसी के समर्थन में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। कार्यकर्ता टीएस कॉलेज परिसर में एकत्रित होकर वहां से गाजेबाजे के साथ रैली निकारी। रैली संपूर्ण नगर पंचायत क्षेत्र का भ्रमण करते हुए विश्वशांति चौक पर सभा में परिवर्तित हुई। वहां बजरंग दल के संयोजक मनीष राठौर ने संबोधन में कहा कि महागठबंधन दलों ने जानबूझकर दोनों नियमों के विरोध में बंद कराया तथा सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा कि विपक्षियों के द्वारा एनआरसी व सीएए को गलत तरीके से पेश कर देश की जनता को गुमराह करने का काम किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री ज्ञान प्रकाश ने कहा कि नागरिकता बिल संशोधन से भारतीय मुसलमानों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा। इससे घुसपैठियों पर नकेल कसा जाएगा। मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश राज, रोशन कुमार, दिवाकर कुमार, सोनू कुमार, मुकेश कुमार, बजरंगदल के मुकेश कुमार सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

---

सीएए तथा एनआरसी के समर्थन में शांति जुलूस आज

संसू, वारिसलीगंज : विहिप तथा बजरंग दल की वारिसलीगंज प्रखंड इकाई द्वारा मंगलवार को सीएए तथा एनआरसी के समर्थन में वारिसलीगंज बाजार में शांति जुलूस आयोजित किया जाएगा। जिसका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा भी समर्थन किया है। विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, प्रखंड मंत्री निरंजन कुमार तथा उपाध्यक्ष सुरेश पाण्डेय ने कहा कि नए कानून के समर्थन में शांति मार्च कर लोगों से समर्थन की अपील की जाएगी।

chat bot
आपका साथी