प्रधानाध्यापक व रसोईया चखकर एमडीएम परोसेंगे

नवादा। सरकारी विद्यालयों में एमडीएम खाने से इन दिनों कई जिलों में बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। यह घटना नव

By Edited By: Publish:Sat, 04 Jul 2015 09:09 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2015 09:09 PM (IST)
प्रधानाध्यापक व रसोईया चखकर एमडीएम परोसेंगे

नवादा। सरकारी विद्यालयों में एमडीएम खाने से इन दिनों कई जिलों में बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। यह घटना नवादा जिला में नहीं घटे इसके लिए डीपीओ मध्याह्न भोजन नवादा ने अपने ज्ञापाक 89 दिनाक 2 जुलाई 2015 में आदेश दिया है कि एमडीएम परोसने के पूर्व उसे चखना जरूरी है। प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक तथा रसोईया को सख्त निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक दिन एमडीएम परोसने से आधा घटा पूर्व प्रधानाध्यापक तथा रसोईया भोजन को चखेंगी। अगर इस दौरान इन दोनों की तबीयत खराव नहीं होती है। तब बच्चों में मध्याहन भोजन परोसा जाएगा। इस आदेश का अनुपालन चखने के पश्चात पंजी पर हस्ताक्षर कर किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी