जिले की सभी बूथों पर विशेष अभियान आज

संवाद सूत्र, नवादा : संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को जिले की सभी बूथों पर वि

By Edited By: Publish:Sat, 23 May 2015 08:34 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 08:34 PM (IST)
जिले की सभी बूथों पर विशेष अभियान आज

संवाद सूत्र, नवादा :

संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को जिले की सभी बूथों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर 24 मई को ही सभी प्रखंडों में सीडीपीओ के नेतृत्व में आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं की रैली निकाली जायेगी। इसकी सफलता को ले आईसीडीएस के डीपीओ मो. कबीर ने सभी सीडीपीओ के साथ शनिवार को बैठक की। रैली 7:30 बजे सुबह निकाली जायेगी। वहीं विशेष अभियान दिवस को ले जिला कल्याण पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड विकास मित्र समन्वयक की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें उन्होंने महादलित टोलों में जाकर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ फार्म भरवाने में भी मदद करने का निर्देश दिया गया। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जिला स्वीप कोर कमेटी की हुई बैठक के आलोक में महिला हेल्प लाइन नवादा कार्यालय में महिला विकास निगम के जिला परियोजना प्रबंधक सह सदस्य जिला स्वीप कोर कमेटी राजीव रंजन की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित महिला हेल्प लाईन के सभी कर्मियों एवं निगम सम्पोषित फेडरेशन के कर्मियों को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी एवं मताधिकार का प्रयोग को लेकर लोगों को जागरूक किया जाना है। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर 24 मई को सभी बूथों पर बीएलओ मतदाता सूची के साथ उपस्थित रहेंगे। जिन लोगों का नाम अबतक मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाया है, वे इस दिन प्रपत्र 6 (छह) भरकर जमा कर सकेंगे। साथ ही जिनके नाम, फोटो, अथवा जन्म तिथि या उम्र में कोई त्रुटि है, उसके लिए भी आवेदन कर सकेंगे। स्वयं सहायता समूहों की दीदीयों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जायेगा।

chat bot
आपका साथी