हरदिया वनागार में हुई लकड़ियों की नीलामी

संवाद सहयोगी,रजौली(नवादा): मंगलवार को हरदिया स्थित वनागार में एन.एच. किनारे काटी गयी लकड़ियों की नीला

By Edited By: Publish:Tue, 28 Apr 2015 09:06 PM (IST) Updated:Tue, 28 Apr 2015 09:06 PM (IST)
हरदिया वनागार में हुई लकड़ियों की नीलामी

संवाद सहयोगी,रजौली(नवादा): मंगलवार को हरदिया स्थित वनागार में एन.एच. किनारे काटी गयी लकड़ियों की नीलामी की गयी। डीएफओ सुरेन्द्र सिंह ने नीलामी की शुरुआत की। नीलामी में नवादा, गया व झारखण्ड के कोडरमा, बरही आदि जगहों से आये कारोबारियों व आम लोगों ने हिस्सा लिया। नीलामी में चार प्रजाति अर्जुन, शीशम, बरगद व नीम की लकड़ियों की उंची बोली लगाकर लोगों ने खरीदा। नीलामी के दौरान लाट नं. 617 विधायक, 620 न्यायधीश, 623 डीटीओ, 625 डीआईजी व 639 डीएम के लिए सुरक्षित रखा गया। ये पदाधिकारी नवादा के ही थे या अन्य जिले के यह नहीं बताया गया। अधिकारियों की अनुपस्थिति में इनके प्रतिनिधि नीलामी में शामिल हुए। नीलामी प्रक्रिया में आये लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों के उपर आरोप लगाया कि जितनी भी अच्छी लकड़िया होती है वे सभी प्रशासनिक अधिकारी अपने नाम से नीलामी करवा कर रख लेते हैं। शेष लकड़ियों में से ही उंची बोली लगाकर व्यापारियों को खरीदनी पड़ती है। जो अच्छी बात नहीं है। व्यापारियों का कहना था कि दुबारा अगर इस ढंग से नीलामी प्रक्रिया की जायेगी तो वे लोग इसमें शामिल नहीं होंगे। मौके पर रेंजर रमेश कुमार श्रीवास्तव, वनपाल अनिल सिंह सहित रजौली पुलिस मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी