अभाविप की बैठक में विधानसभा घेराव पर चर्चा

संवाद सूत्र, नवादा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक रविवार को कन्हाई इंटर विद्यालय परिसर मे

By Edited By: Publish:Sun, 01 Feb 2015 08:39 PM (IST) Updated:Sun, 01 Feb 2015 08:39 PM (IST)
अभाविप की बैठक में विधानसभा घेराव पर चर्चा

संवाद सूत्र, नवादा :

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक रविवार को कन्हाई इंटर विद्यालय परिसर में हुई। परिषद के नगर मंत्री राकेश कुमार व अंबेडकर नगर मोहल्ला प्रमुख अमित कुमार के संयुक्त नेतृत्व में बैठक की गई। जिला संयोजक जितेंद्र कुमार ने कहा कि सूबे में शिक्षा की स्थिति बदहाल हो गई है। शिक्षा व्यवस्था की सुदृढ़ करने की मांग को लेकर 26 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। कार्यक्रम में छात्रों की भागीदारी के लिए पंजीयन का काम कराया जा रहा है। पहले दिन 130 छात्रों ने पंजीयन कराया। नगर संगठन मंत्री अंकित कुमार शाही ने कहा कि जिले के सरकारी विद्यालयों व कालेजों में नामांकन, रजिस्ट्रेशन, फार्म भराने आदि के नाम पर छात्रों से आर्थिक दोहन किया जा राह है। छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाने वाली सरकारी योजनाओं में लूट मची है। इसके विरोध में शिक्षा बचाओ आंदोलन की मुहिम छेड़ी गई है। आने वाले दिनों में साइकिल रैली, मशाल जुलूस आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। छात्रों से एकजुटता की अपील की गई। मौके पर कुमार आशुतोष, अभिषेक कुमार, प्रमोद कुमार, रौशन राज, अमित कुमार, शत्रुघ्न पासवान, परमानंद कुमार, अभिमन्यु, श्रवण, राकेश, कुणाल, संदीप, पिंटू, राधेश्याम, जितेंद्र आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी