शिक्षक सदा दीपक की भूमिका में रहते हैं : शर्मा

सेवानिवृत प्राचार्य को दी गई विदाई ----------------- संसू, वारिसलीगंज (नवादा): बच्चों के व्यक्त

By Edited By: Publish:Sat, 01 Nov 2014 01:04 AM (IST) Updated:Sat, 01 Nov 2014 01:04 AM (IST)
शिक्षक सदा दीपक की भूमिका में रहते हैं : शर्मा

सेवानिवृत प्राचार्य को दी गई विदाई

-----------------

संसू, वारिसलीगंज (नवादा): बच्चों के व्यक्तित्व को गढ़ने वाले कभी विदा नहीं होते हैं। शिक्षक सदा दीपक की भूमिका में रह कर समाज को दिशा देते हैं। उक्त बातें स्थानीय नेशनल इंटर विद्यालय माफी में शुक्त्रवार को सेवा निवृत प्राचार्य विजय कुमार सिंह के सम्मान में आयोजित कार्यक्त्रम का संचालन करते हुए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव नर्मदेश्वर शर्मा पन्ना ने कही। उन्होने कहा कि सेवानिवृति सरकारी नौकरी का नियम है। इसके बाद भी एक शिक्षक का दात्यिव सदा प्रकाश फैलाना है। कार्यक्त्रम की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष परशुराम सिंह ने की। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा कार्यक्त्रम पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिन्हा तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में राज्य पुरस्कार से सम्मानित प्रोजेक्ट कन्या इन्टर विद्यालय हिसुआ के प्राचार्य मिथिलेश कुमार सिन्हा के अलावे गया जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष साधु शरण शर्मा, बीके साहु के प्राचार्य डा गोविन्द जी तिवारी, त्रिवेणी प्रसाद सिंह, विनीत प्रसाद सिंह, रविन्द्र प्रसाद सिंह, राजकुमार सिंह, अक्षय कुमार, समेत क्षेत्र के कई शिक्षाविद्, शिक्षाप्रेमी, छात्र छात्राएं उपस्थित थे। सबों ने सेवा निवृत हुए प्राचार्य के द्वारा विद्यालय में किये गये विकास कार्यो की प्रसंशा करते हुए दीघार्यू एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना की। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने अपने प्रिय प्रधान के सम्मान में गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्त्रम के अन्त में विद्यालय एवं सहयोगी शिक्षकों की ओर से सेवानिवृत प्रधान को उपहार भेट किया। जबकि प्राचार्य के द्धारा डीपीओ समेत मुख्य अतिथियों को चादर देकर सम्मानित किया गया। बाद में उपस्थित आगंतुक सह भोज में शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी