जनता दरबार में डीएम ने निबटाये कई मामले

By Edited By: Publish:Fri, 22 Aug 2014 01:05 AM (IST) Updated:Fri, 22 Aug 2014 01:05 AM (IST)
जनता दरबार में डीएम ने निबटाये कई मामले

संवाद सूत्र, नवादा : गुरुवार को समाहरणालय में डीएम ललन जी ने साप्ताहिक जनता दरबार लगाकर कई मामलों का निबटारा किया। जनता दरबार में फरियादियों की काफी भीड़ देखी गई। करीब 350 लोगों ने शिकायतों व मांगों से संबंधित आवेदन जमा किये। कई लोगों ने अतिवृष्टि के बाद मकान गिर जाने पर राहत राशि की मांग की। वहीं कई लोगों ने इंदिरा आवास से संबंधित शिकायतें दर्ज कराई। पकरीबरावां के मो. फारुक ने कैंसर पीड़ित बहू के इलाज के लिए सहायता की मांग की। इस पर डीएम ने मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना के तहत सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डीएम के निर्देश के बाद आवेदक को अस्पताल भेजा गया और आवश्यक प्रक्रिया शुरु की गई। सिरदला प्रखंड के चंदन बिगहा में सामुदायिक भवन का अवैध कब्जा किये जाने की शिकायत ग्रामीणों ने की। बीडीओ को इसकी जांच करने का निर्देश दिया गया। कौआकोल के सेखोदेवरा निवासी कैलाश दास ने शिकायत दर्ज कराई कि विकलांगता पेंशन के लिए उन्होंने 16 जनवरी को ही आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन दिया था। लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। इस पर डीएम सदर एसडीएम को जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जांच में विलंब करने वाले संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाए। नाटा नदी में गाइडवाल मरम्मत, आहर एवं पईन की खुदाई में अनियमितता की शिकायत पर कौआकोल के वरीय प्रभारी को जांच का निर्देश दिया गया। डीएम ने जनता दरबार में उपस्थित बैंकिंग पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता को बैंक से समन्वय कर जननी बाल सुरक्षा योजना के लाभुकों का जीरो बैलेंस पर खाता खुलवाने का निर्देश दिया। मौके पर एडीएम महर्षि राम, डीडीसी रामेश्वर सिंह, एसडीएम राजेश कुमार, डीईओ सैयद एहतेशाम हुसैन समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी