नगर के फुटपाथी दुकानदारों का सर्वे शुरू

By Edited By: Publish:Thu, 31 Jul 2014 01:04 AM (IST) Updated:Thu, 31 Jul 2014 01:04 AM (IST)
नगर के फुटपाथी दुकानदारों का सर्वे शुरू

संवाद सहयोगी, नवादा : नगर के फुटपाथी विक्रेताओं के लिये अच्छी खबर है। अब उनके दिन बहुरने वाले हैं। बिहार सरकार की शहरी विकास एवं आवास विभाग ने इसके लिये कार्य आरंभ कराया है। बिहार के उन 42 शहरों जहां कार्य आरंभ कराया गया है, उसमें नवादा नगर परिषद को भी शामिल किया गया है। सर्वे की जिम्मेवारी न्यू एसोसिएशन आफ स्ट्रीट वेन्डर्स आफ इंडिया नई दिल्ली (नासवी) को सौंपी गयी है। संस्था से जुड़े अधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सर्वेक्षण के साथ आवेदन लेने का कार्य आरंभ किया है।

संस्था से जुड़े अधिकारी प्रशिक्षण समन्वयक संजीव कुमार के अनुसार अबतक नगर के 600 फुटपाथी दुकानदारों का सर्वे कर उनसे आवेदन पत्र भरवाने का कार्य किया गया है। कार्यक्रम के दूसरे चरण में सभी आवेदकों का बायोमिट्रिक डाटा व अंगुलियों के निशान लिये जायेंगे। आवेदन में नामित करने की सुविधा प्रदान की गयी है ताकि उनकी मौत के बाद योजना का लाभ उनके परिजनों को दिलाया जा सके। आवेदन के माध्यम से फुटपाथी विक्रेताओं का सामाजिक व आर्थिक अध्ययन कर उन्हें योजना का लाभ उपलब्ध कराया जा सकेगा। योजना के दूसरे चरण में आवेदकों का बायोमिट्रिक तैयार कराया जायेगा।

योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में प्रति सौ आवेदकों पर चुनाव के माध्यम से दो सदस्यों का चुनाव कराया जायेगा। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जायेगा। जिसमें एसपी,सिविल सर्जन,बैंक प्रबंधक, चेम्बर आफ कामर्स, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि समेत आठ सरकारी व गैर सरकारी तथा 10 आवेदकों समेत कुल 18 सदस्यों को शामिल किया जायेगा। जो अपने कल्याण की योजना का प्रारूप तैयार करने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम की समीक्षा प्रत्येक छह माह पर किये जाने का प्रावधान है। फिलहाल 15 अगस्त तक आवेदन लेने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने वंचित फुटपाथ विक्रेताओं जिन्होंने अबतक फार्म नहीं भरा है, निर्धारित अवधि में फार्म भर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी