ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल का नालंदा में रहा मिलाजुला असर

नालंदा। ट्रांसपोर्टरों की एक दिन की हड़ताल का जिले में मिलाजुला असर रहा। एक ओर जहां राज्य ट्रांसपोर्ट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 03:03 AM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 03:03 AM (IST)
ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल का नालंदा में रहा मिलाजुला असर
ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल का नालंदा में रहा मिलाजुला असर

नालंदा। ट्रांसपोर्टरों की एक दिन की हड़ताल का जिले में मिलाजुला असर रहा। एक ओर जहां राज्य ट्रांसपोर्ट कार्यालय में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। वहीं निजी बस अड्डों पर सामान्य दिनों की तरह आज भी सभी रूटों पर परिचालन जारी रहा। सिर्फ पटना जाने वाले यात्रियों के लिए थोड़ी परेशानी देखी गई। बताया जाता है कि पटना के बाइपास के आसपास ही यात्रियों को छोड़ दिया जाता था। इसके अलावा बिहारशरीफ से बरबीघा, राजगीर, हिलसा, नवादा सहित अन्य रूटों के वाहन बेरोकटोक आए दिन की तरह सड़कों पर सरपट दौड़ते देखा गया। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के एक कर्मी ने बताया कि पटना के मीठापुर बस स्टैंड के पास वाहनों में तोड़फोड़ की जा रही थी, इस कारण बसों के परिचालन पर विभागीय अधिकारी ने रोक लगा दी। इधर राज ट्रांसपोर्ट से सफर करने वाले दर्जन भर यात्री गाड़ियों के आने की प्रतीक्षा में डटे रहे। लेकिन अंतत: उन्हें निराशा ही हाथ लगी।

वैसे जिले के किसी प्रखंडों में ट्रांसपोर्टर के बंद का असर देखने को नहीं मिला। हर जगह वाहनों का परिचालन सामान्य दिनों की तरह जारी रहा। बस स्टैंड पर भी आए दिन की तरह लोगों की भीड़ लगी रही। बस के कंडक्टर व एजेंट भी यात्रियों को बुला-बुलाकर बिठाते रहे।

chat bot
आपका साथी