मोतिया¨बद ऑपरेशन के बाद मरीजों को दिया गया पौधा

नेत्र निदान आंख अस्पताल धमौली में शुक्रवार को मोतिया¨बद से ग्रसित 15 मरीजों का ऑपरेशन किया गया। सफल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Sep 2018 08:33 PM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2018 08:33 PM (IST)
मोतिया¨बद ऑपरेशन के बाद मरीजों को दिया गया पौधा
मोतिया¨बद ऑपरेशन के बाद मरीजों को दिया गया पौधा

नेत्र निदान आंख अस्पताल धमौली में शुक्रवार को मोतिया¨बद से ग्रसित 15 मरीजों का ऑपरेशन किया गया। सफल ऑपरेशन के बाद मरीजों व उनके परिजनों को एक-एक आम का पौधा नि:शुल्क देकर उसे अपने घर व आसपास में लगाने को प्रेरित किया। इस मौके पर नेत्र निदान के निदेशक महेश प्रसाद ¨सह ने बताया कि यह अभियान अक्टूबर माह तक चलेगा। उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए तथा पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए संस्था की ओर से इस तरह का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि मरीजों को इलाज के बाद उसे एक पौधा देकर उन्हें इसे लगाने के लिए प्रेरित किया जाता है। संस्था के नेत्र चिकित्सक डॉ. जीत कुमार, डॉ उत्तम कुमार, विनय ¨सह, अनिल ¨सह, सुकेश यादव, दीपक कुमार, भूषण महतो, योगेन्द्र प्रसाद, वीरेश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी