दीवार गिरने से दबने के कारण तीन घायल

बिहारशरीफ। नियम-कानून को ताक पर रखकर बनाये जा रहे मकान की नींव खोदने के कारण मंगलवार को तीन लोगों क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 05:56 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 05:56 PM (IST)
दीवार गिरने से दबने के कारण तीन घायल
दीवार गिरने से दबने के कारण तीन घायल

बिहारशरीफ। नियम-कानून को ताक पर रखकर बनाये जा रहे मकान की नींव खोदने के कारण मंगलवार को तीन लोगों की जान जाते-जाते बच गई। बिहारशरीफ के रांची रोड में सरकारी बस स्टैंड के सामने मकान बनाने के लिए एक दुकान के बगल में खुदाई की जा रही थी। यह खुदाई एक मकान की दीवार से सटे की जा रही थी। खुदाई के दौरान सियाराम मशीनरी स्टोर गिर गया और इससे उस दुकान में बैठे तीन लोग दब गए लेकिन आसपास के लोगों ने तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि इस घटना में तीनों मामूली रूप से घायल हो गए। घायल होने वालों में बेन निवासी राम बिलास प्रसाद को गम्भीर चोट आई है। प्रशासन के नाक के नीचे मुख्य मार्ग पर बन रहे इस मकान में किसी भी प्रकार के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है और ना ही कोई इसे रोकने वाला है। विदित हो कि घर बनाने का नियम यह है कि सामने पांच फीट, पीछे 3 फीट और बगल में 26 फीट छोड़ घर का निर्माण करना है और घर बनाने से पूर्व निगम से नक्शा पास कराना भी आवश्यक होता है । लेकिन लोग सारे नियम-कानून को ताक पर रख कर मकान का निर्माण कराने में लगे हैं। तीनों जख्मी का निजी क्लीनिक में इलाज कराया गया।

chat bot
आपका साथी