बच्चों में सकारात्मक बदलाव को शिक्षकों को सीखाया गया गुर

नालंदा। आज के परिवेश में फेसबुक व इंटरनेट से इस्तेमाल से बच्चों में बढ़ रही नकारात्मक सो

By Edited By: Publish:Sun, 30 Aug 2015 08:36 PM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2015 08:36 PM (IST)
बच्चों में सकारात्मक बदलाव को शिक्षकों को सीखाया गया गुर

नालंदा। आज के परिवेश में फेसबुक व इंटरनेट से इस्तेमाल से बच्चों में बढ़ रही नकारात्मक सोच को सकारात्मक में बदला जाय, इसी सोच के साथ आरपीएस स्कूल के मकनपुर शाखा में रविवार को तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला का उद्घघाटन नालंदा नव विहार के कुलपति डा. रविन्द्र पंथ, लायंस क्लब के प्रेसिडेंट डॉ. श्याम बिहारी, आइपीडीपी के डॉ. रमन व कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डाइरेक्टर ¨रकू एवं आरपीएस स्कूल के निदेशक अरविन्द कुमार ¨सह ने संयुक्त रूप से दी प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर अध्यक्षीय भाषण में देते हुए लायंस क्लब के प्रेसिडेंट ने कहा कि आज के बच्चे फेसबुक व इंटरनेट का इस्तेमाल कर समाजिकता से दूर हो रहे हैं। इसके वजह से इनके मुताबिक चीजें नहीं होने पर वे नाकारात्मकता के ओर बढ़ रहे हैं। कार्यक्रम इसी विषय को लेकर आयोजित किया गया। मंथन इस बात पर हुआ कि बच्चों के मनोवृति को कैसे बदला जाय, ताकि वे आगे चलकर देश के विकास करने योग्य बन सकें। मुख्य अतिथि डा. पंथ ने कहा कि बच्चों के अंदर जो नकारात्मक सोच अपना स्थान बना रहा है, इसको लेकर वे खुद ¨चतित थे। आज लायंस क्लब उसी सोच को अपना सोच बनाकर बच्चों के अंदर की गलत प्रवृति में बदलाव लाने की बीड़ा उठाया है। आरपीएस स्कूल निदेशक ने बताया कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन बच्चों के अंदर पल रहे नकरात्मक सोच को सकारात्मक सोच में बदलने के लिए तैयार है। इसी को ले इस सेमिनार में सभी स्कूलों ने अपन दो-दो शिक्षकों को भाग लेने के लिए भेजा है। तीन दिवसीय सेमिनार में मौजूद शिक्षकों को फिल्म प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों की मनोवृत्ति कैसे बदल रही है। उस बदलते मनोवृत्ति कैसे सकारात्मक बदलाव लाया जाय, इसकी जानकारी दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी