नामांकन नहीं होने पर छात्रों ने किया हंगामा

बिहारशरीफ । बीए पार्ट वन में नामांकन नहीं होने से नाराज छात्रों ने शनिवार को किसान कॉलेज में जमकर हं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 10:37 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 10:37 PM (IST)
नामांकन नहीं होने पर छात्रों ने किया हंगामा
नामांकन नहीं होने पर छात्रों ने किया हंगामा

बिहारशरीफ । बीए पार्ट वन में नामांकन नहीं होने से नाराज छात्रों ने शनिवार को किसान कॉलेज में जमकर हंगामा किया। छात्र आइसा संगठन के छात्रों ने किसान कॉलेज के प्राचार्य का घेराव कर मनमानी का आरोप लगाया। छात्रों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस कॉलेज छात्रों को जो ऑनलाइन एडमिशन लेटर भेजा गया, उस लेटर के बाद भी भूगोल, रसायन शास्त्र, भौतिकी, गणित, इतिहास जैसे विषयों में छात्र एवं छात्रों का नामांकन नहीं हो रहा है जिसके कारण नामांकन के लिए कई दिनों से छात्रों को किसान कॉलेज में चक्कर लगाना पड़ रहा है। जब इसकी शिकायत कॉलेज प्रबंधन से की गई तो प्रबंधन द्वारा छात्रों के साथ बदसलूकी की गई और कॉलेज में नामांकन का पद फूल होने की बात कहीं गई। जिसके बाद छात्र उग्र हो गए और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया। आइसा के छात्र कार्यकर्ता जयंत आनंद ने कहा कि इन छात्रों का नामांकन नहीं होने से उनका करियर अधर में लटक जाएगा। छात्रों का आरोप है कि जब नामांकन फूल हो चुका था तो कॉलेज प्रबंधन द्वारा नामांकन का पद फूल होने का इश्तेहार नोटिस बोर्ड पर क्यों नहीं चस्पाया गया। बिहार के छात्रों के साथ जो शिक्षा के नाम पर खिलवाड़ हो रहा है, इसका जवाब कॉलेज प्रशासन को देना होगा। जब छात्रों को एनिमेंशन लेटर के द्वारा नामांकन लेटर के लिए भेजा गया तो अभी तक इन दर्जनों छात्रों का नामांकन क्यों नही लिया जा रहा है। इसका जवाब शिक्षा मंत्री से लेकर कॉलेज प्रशासन तक को देना होगा। अन्यथा छात्र संगठन आइसा इसका पूरजोर विरोध करेगी और आने वाले समय मे उग्र आंदोलन करने का भी काम करेगी।

chat bot
आपका साथी