छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने सीएम व अध्यक्ष का पुतला फूंका

नालंदा । इंटर का परीक्षा फल निष्कासित होने के गड़बड़ी की शिकायत मिलते ही जिला में राजनीतिक तूल लेने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jun 2018 06:07 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jun 2018 06:07 PM (IST)
छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने सीएम व अध्यक्ष का पुतला फूंका
छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने सीएम व अध्यक्ष का पुतला फूंका

नालंदा । इंटर का परीक्षा फल निष्कासित होने के गड़बड़ी की शिकायत मिलते ही जिला में राजनीतिक तूल लेने लगा है। छात्र संगठन की ओर से लगातार हंगामा व तोड़फोड़ की घटना घटित हो रही है। रविवार को एक बार फिर से इंटर की परीक्षाफल में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय अस्पताल चौराहा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर का पुतला फूंका। इस मौके पर छात्र राजद नेता आकाश यादव ने कहा कि बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है एवं एक बार फिर से हजारों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। साथ ही साथ बिहार की शिक्षा व्यवस्था इतना बद से बदतर हो गई है कि यहां के शिक्षा व्यवस्था एवं परीक्षा परिणाम अन्य राज्यों में हंसी के पात्र बनता जा रहा है। इसमें मुख्य रूप से जिम्मेदार बिहार के मुखिया नीतीश कुमार हैं। इस तरह का परीक्षाफल का प्रकाशन होने से शिक्षा विभाग के उपर भी सवालिया निशान खड़ा हो गया है। अगर समय रहते इन छात्रों की मांग पूरी नहीं की गई तो छात्र राजद का आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। इसके लिए मुख्य रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जवाबदेह होंगे। इस मौके पर छात्र राजद जिला अध्यक्ष विक्की यादव, जिला महासचिव मणिशंकर यादव, उपाध्यक्ष नितेश यादव, उपाध्यक्ष चंदन यादव के अलावा पप्पू यादव, मंटू यादव, सुरेश यादव, बौआ यादव उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी