राष्ट्रीय लोक अदालत में लगभग पांच करोड़ रुपए के बैंक ऋण का सेटलमेंट

बिहारशरीफ : शनिवार को जिला न्यायालय परिसर में लगी लोक अदालत में बैंक ऋण के लगभग 1561 मामलों का निप

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Dec 2018 08:15 PM (IST) Updated:Sat, 08 Dec 2018 08:15 PM (IST)
राष्ट्रीय लोक अदालत में लगभग पांच करोड़ रुपए के बैंक ऋण का सेटलमेंट
राष्ट्रीय लोक अदालत में लगभग पांच करोड़ रुपए के बैंक ऋण का सेटलमेंट

बिहारशरीफ : शनिवार को जिला न्यायालय परिसर में लगी लोक अदालत में बैंक ऋण के लगभग 1561 मामलों का निपटारा कर पांच करोड़ रुपए का सेटलमेंट किया गया। वहीं अन्य मामलों में साढ़े आठ लाख रुपए की नगद वसूली की गई। बिहारशरीफ में बैंक ऋण के कुल 915 मामले निपटाये गये। जिसमें लगभग तीन करोड़ रुपए का सेटलमेंट किया गया। वहीं दावा मामले के तहत कुल आठ मामले में 25 लाख रुपए दिलाए गए। बैंक ऋण के 219 मामले के निपटारे में 1.12 करोड़ रुपए का सेटलमेंट कर पीएनबी अव्वल रहा। जबकि एमजीबी ने 598 मामलों का सर्वाधिक निपटारा किया। बेंच 7 के न्यायाधीश कुमार कौशल किशोर की अध्यक्षता तथा दो अधिवक्ताओं वीरमणि कुमार एवं सीमा कुमारी के सहयोग से पीएनबी ने सर्वाधिक राशि का सेटलमेंट किया। इसके अलावा बिजली बिल, आपराधिक मामले के कुल 36 मामलों का निपटारा किया गया। जिसमें 90 हजार रुपए की नगद वसूली की गई। वहीं बीएसएनएल ने उपभोक्ताओं ने बकाया राशि के 204 मामलों में लगभग 6 लाख रुपए वसूले। सबसे पहले जिला विधिक सेवा प्राधिकार अघ्यक्ष सह प्रभारी डीजे शशिभूषण प्रसाद ¨सह तथा प्राधिकार सचिव सह न्यायधीश पाठक आलोक कौशिक ने दीप प्रज्ज्वलित कर लोक अदालत का उद्घाटन किया। बता दें कि सहयोगी दो-दो अधिवक्ताओं व न्यायिक कर्मियों सहित एडीजे प्रथम व सप्तम शशिभूषण प्रसाद ¨सह, ओम प्रकाश पांडेय, सीजेएम उपेन्द्र कुमार, एसीजेएम संजय मिश्रा, मंजूर आलम, कुमार कौशल किशोर, जेएम शेफाली नारायण की अध्यक्षता में कुल आठ बेंच गठित किए गए थे। जबकि बेंचों व कार्यों की मानिट¨रग में अधिवक्ता रवि प्रकाश, दिनेश कुमार तथा कोर्ट मैनेजर शहजाद इकबाल लगाए गए थे। प्राधिकार कर्मी मो. आतीफ, मुकुंद माधव, कौशल किशोर, बालमुकुंद, मधुसुदन, अरविवंद, चंदन ने कायों में सहयोग किया।

इनसेट

 बैंक ऋण के 3 करोड़ 51 लाख का सेटलमेंट 1 करोड़  89 लाख रुपए में हुआ

हिलसा की लोक अदालत में 666 मामलों का निष्पादन

फोटो- 29 (फोटो अवश्य लगा लेंगे, इसमें जगह नहीं मिलने के कारण जज खड़े हैं) संवाद, सहयोगी, हिलसा : शनिवार को हिलसा व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में  666 मामलों का आपसी समझौता  के आधार पर निष्पादन किया गया। लोक अदालत में बैंक,  विद्युत, दूरसंचार से संबंधित 1 करोड़ 89 लाख 73 हजार 840 रुपए का सेटलमेंट किया गया। अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष चंद एवं  विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी  देवेश कुमार के नेतृत्व में शनिवार को हिलसा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए तृतीय अपर मुखिया न्यायिक दंडाधिकारी अजय कुमार मल्ल, मुंसिफ सुनील कुमार ¨सह  एवं प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी   सिकंदर पासवान  के नेतृत्व में 3 न्यायिक बेंच का गठन किया गया था। अनुमंडलीय विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव देवेश कुमार ने बताया कि लोक अदालत में कुल 666 मामलों का निष्पादन किया गया। सबसे ज्यादा  456 मामले मध्य बिहार ग्रामीण बैंक  के निष्पादित किए गए। इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक के 70 मामलों का निष्पादन किया गया। इलाहाबाद बैंक 33 एवं भारतीय स्टेट बैंक के 23 मामले निष्पादित हुए।दूरसंचार निगम लिमिटेड के 64,  विद्युत मामले के 12  एवं समझौता योग्य आपराधिक  8 मामलों का निष्पादन हुआ है। बताया कि  चारों बैंकों के  बकाया 3 करोड़ 51 लाख  90  हजार 948 रुपये का सेटलमेंट 1 करोड़  89  लाख 73 हजार 840 रुपए में किया गया। मौके पर  64 लाख 13 हजार 163 रुपए की रिकवरी  भी हुई। भारतीय संचार निगम लिमिटेड 64 मामलों में 1 लाख 60 हजार 187 रुपए सैटल किए गए। इलेक्ट्रिसिटी के 12 मामलों का निष्पादन  हुआ। जिसमें मौके पर 32  हजार रुपए की रिकवरी हुई। समझौता योग्य 8 अपराधिक मामलों का भी निष्पादन हुआ है। न्यायिक बैंच को अधिवक्ता नरेश प्रसाद, विजय कुमार, अनिल कुमार, संजय कुमार ¨सह, सगीना पासवान, सुषमा कुमारी,  प्रशासकीय प्रभारी मुकेश कुमार श्रीवास्तव,  चंद्र कुमार,, सुशांत सरकार, विजय शंकर, प्रवीण कमल, प्रकाश कुमार, सुरेंद्र कुमार चौधरी  एवं अन्य सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी