मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं : श्रवण

नालंदा। ग्रामीण कार्य विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं

By Edited By: Publish:Mon, 28 Dec 2015 11:08 AM (IST) Updated:Mon, 28 Dec 2015 11:08 AM (IST)
मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं : श्रवण

नालंदा। ग्रामीण कार्य विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। गरीब व असहायों के बीच कड़ाके की इस ठंड में बांटे गए कंबल से आंतरिक सुख की अनुभूति होती है। उन्होंने इस कार्य के लिए जागरूकता के निदेशक डा. धर्मेन्द्र कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस पुनीत कार्य में इनका योगदान सराहनीय है। समाजसेवा में डा. धर्मेन्द्र का योगदान सदैव रहा है। वे रविवार को स्थानीय टाउन हाल में जागरूकता की ओर से आयोजित कंबल वितरण समारोह के उदघाटन के उपरांत अपना विचार व्यक्त कर रहे थे। इससे पहले मंत्री के हाथों दो हजार कंबल वितरित कराया गया। सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि जनसेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। हर व्यक्ति को इस तरह का पुनीत कार्य कर समाज में एक अलग पहचान बनानी चाहिए। जागरूकता के निदेशक डा. धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि गरीबी से उन्मूलन के लिए शिक्षा का अलख जगाना होगा। उन्होंने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं मजा तब है जब गरीबों व असहायों के लिए भी कुछ करें। समाज के प्रबुद्ध लोगों को भी इस पुनीत कार्य के लिए आगे आना चाहिए। मंच का संचालन छात्र समागम अध्यक्ष शशिकांत कुमार टोनी ने किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री दामोदर रावत, बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा, डा. गोपाल कृष्ण, नवल किशोर प्रसाद, किसान नेता त्रिनयन कुमार, जगलाल चौधरी, अविनाश कुमार, रिक्की कुमार, सुजीत कुमार, नीतीश कुमार, संटू कुमार, रंजीत कुमार सहित कई प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी