मतगणना को ले बदली रहेगी शहर की यातायात व्यवस्था

नालंदा। नगर निकाय चुनाव की मतगणना 23 मई को होगी। इस दिन शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। मतगणना ज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 May 2017 07:21 PM (IST) Updated:Mon, 22 May 2017 07:21 PM (IST)
मतगणना को ले बदली रहेगी शहर की यातायात व्यवस्था
मतगणना को ले बदली रहेगी शहर की यातायात व्यवस्था

नालंदा। नगर निकाय चुनाव की मतगणना 23 मई को होगी। इस दिन शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। मतगणना जबसे शुरू होगी, तबसे कोई भी वाहन मतगणना स्थल नालंदा कॉलेज की रोड से परिचालन नहीं करेगी। खंदकपर की तरफ से आने वाली सभी किस्म के वाहन सीधे नई सराय होते हुए अम्बेर चौक पर आकर सोगरा उच्च विद्यालय होते हुए सोहसराय की तरफ जाएगी। यह जानकारी सोमवार को जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने दी। उन्होंने बताया कि रहुई की तरफ आने वाले वाहनों को अगर बरबीघा-शेखपुरा रोड की तरफ जाना है तो वह वाहन अम्बेर चौराहा से नईसराय मोड़ होते खंदकपर के रास्ते शेखपुरा की तरफ चली जाएगी। पुलपर से गढ़पर की तरफ जाने वाली वाहन नालंदा कॉलेज तिराहे से बारादरी होते हुए निकल जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र के आसपास धारा 144 लागू लगा रहेगा। वाहनों का परिचालन नालंदा कॉलेज की तरफ न हो इसके लिए भैंसासुर मोड़, गुरु सहाय लाल चौक के पास नालंदा कॉलेज मार्ग पर ड्राप गेट बनाया गया है। इसका अनुपालन शत-प्रतिशत हो इसके लिए जितने महत्वपूर्ण स्थलों पर बैरिके¨टग कर दिया गया है और जगह-जगह मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। डीएम ने बताया कि जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने बताया कि जबतक मतगणना कार्य समाप्त नहीं हो जाता तबतक लगातार मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी गश्त करते रहेंगे। डीएम ने कहा कि किसी के भी मतगणना स्थल पर जाने की इजाजत नहीं दी गई है। इस्लामपुर नगर पंचायत के प्रत्याशी अपने वाहन को सोगरा उच्च विद्यालय के ग्राउंड में पार्क करेंगे।

chat bot
आपका साथी