पटना में होगा 18 नवम्बर को राज्य स्तरीय पिछड़ा-अतिपिछड़ा महासम्मेलन : राजीव रंजन

नालंदा। पिछड़ा-अति पिछड़ा समाज को एकजुट करने के लिए राज्यव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। जब तक पिछड़ा-अत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 05:35 PM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 05:35 PM (IST)
पटना में होगा 18 नवम्बर को राज्य स्तरीय पिछड़ा-अतिपिछड़ा महासम्मेलन : राजीव रंजन
पटना में होगा 18 नवम्बर को राज्य स्तरीय पिछड़ा-अतिपिछड़ा महासम्मेलन : राजीव रंजन

नालंदा। पिछड़ा-अति पिछड़ा समाज को एकजुट करने के लिए राज्यव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। जब तक पिछड़ा-अतिपिछड़ा समाज एक मंच पर नहीं आएंगे तब तक उन्हें राजनीतिक भागीदारी नहीं मिल पाएगी। उक्त बातें पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने रविवार को प्रेस वार्ता में एकंगरसराय में कहीं। श्री रंजन ने कहा कि पिछड़ा-अति पिछड़ा समाज को गोलबंद करने और उनमें आपसी एकता बढ़ाने के उद्देश्य से राजकीय स्तर पर पिछड़ा-अति पिछड़ा महासम्मेलन कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में आगामी 18 नवम्बर को रखा गया है। इस अभियान की शुरुआत 5 अगस्त को राजगीर से की गई थी। उन्होंने कहा कि राजगीर सम्मेलन में तीन मुद्दे थे जिसमें पहला मुद्दा पिछड़ा-अति पिछड़ा समाज में एकता कायम करना, दूसरा राजनैतिक भागीदारी संख्या के अनुरूप मिलना और तीसरा पिछड़ा-अतिपिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा प्राप्त होना था। कहा कि केंद्र सरकार ने हमारी तीसरी मांग पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर पूरी कर दी है। बैठक की तैयारी व प्रचार-प्रसार का कमान स्वयं पिछड़ा-अति पिछड़ा महा सम्मेलन के अध्यक्ष होने के नाते उन्होंने अपने पास रखी है। इसमें प्रदेश सहित अन्य प्रदेश के नेता शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हो इसलिए उन्हें भी आमंत्रित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी