एमसीआइ की टीम ने किया विम्स व सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण

नालंदा। एमसीआइ की तीन सदस्यीय टीम ने सोमवार को विम्स पावापुरी व सदर अस्पताल बिहारशरीफ में सभी वार्डो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 03:03 AM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 03:03 AM (IST)
एमसीआइ की टीम ने किया विम्स व सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण
एमसीआइ की टीम ने किया विम्स व सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण

नालंदा। एमसीआइ की तीन सदस्यीय टीम ने सोमवार को विम्स पावापुरी व सदर अस्पताल बिहारशरीफ में सभी वार्डो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर की दयनीय स्थिति देख मौके पर उपस्थित उपाधीक्षक को फटकार लगाई। कहा कि स्थिति पर गौर करने से ऐसा प्रतीत होता है कि यहां पर ऑपरेशन होता ही नहीं है। उपाधीक्षक ने उन्हें विश्वास दिलाया कि यहां पर हर दिन ऑपरेशन होता है। तीन सदस्यीय टीम में शामिल दो सदस्य गुवाहाटी के डॉ. आर के डेका व अन्य एक सदस्य ने बिहारशरीफ सदर अस्पताल का जायजा लिया।

बता दें कि पिछले साल सितंबर माह में भारतीय चिकित्सा परिषद नई दिल्ली के तीन सदस्य टीम आई थी। उस दौरान कई कमियां पाई गयी थी। सोमवार को इसी के अवलोकन में कॉलेज एंव अस्पताल के फैकल्टी में कमी को कहां तक पूरा किया गया इसका सत्यापन किया गया। इस दौरान कॉलेज में 2017 -2018 सत्र की चल रही मेडिकल की पढ़ाई एवं रखरखाव का जायजा लिया। टीम में शामिल कॉर्डिनेटर गुवाहाटी असम डिपार्टमेंट ऑफ जेनरल सर्जरी के डॉ. आर.के. डेका, हैदराबाद तेलंगाना गांधी मेडिकल कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ फार्माकोलॉजी डॉ. टी एस उषा श्री और महाराष्ट्र एसआरटीआर मेडिकल कॉलेज ऐनाटॉमी डिपार्टमेंट के डॉ. एस एस धापते पावापुरी मेडिकल कॉलेज आए। इसके बाद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जे के दास एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ ज्ञान भूषण से अगले सत्र की पढ़ाई की अनुमति से सम्बंधित बारीकी से एक बार पुन: जायजा लिए। इसके बाद डॉ टीएस उषा बारीकी से एक-एक विभाग का जायजा लिया। इस दौरान डॉ. उषा ने हर एक पहलुओं एवं एमसीआइ के नियमों के अनुसार सारी जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर कालेज प्राचार्य डॉ. जे.के.दास के साथ बैठ कर कॉलेज की व्यवस्था, कॉलेज में चल रही पढ़ाई के लिए सारी सुविधाओं के अलावा अनेकों पहलुओं पर बारीकी से जानकारी हासिल की। निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों को मिलने वाली शिक्षा सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विभागों में फिजीयोलोजी, ऐनाटॉमी, बायोकेमेस्ट्री, पीएसएम विभाग, लाइब्रेरी, कैंटीन, म्यूजियम , रेटिना सेंट्रल लाइब्रेरी, बॉयज एवं ग‌र्ल्स हॉस्टल, हॉस्टल के साथ मेडिकल की चल रही पढ़ाई के दौरान लेक्चर थियेटर सहित अनेकों विभाग का भी निरीक्षण किया। साथ वे अस्पताल जाकर ओपीडी में चल रहे इलाज से संबधित सुविधाओं के बारे में भी जानकारियां हासिल किये और इस सम्बन्ध में अस्पताल अधीक्षक से विस्तार से जानकारियां ली। टीम के सदस्यों ने सिविल सर्जन डॉ सुबोध प्रसाद ¨सह से सदर अस्पताल के रख रखाव एवं अन्य सुविधाओं के बारे जानकारी ली। इस मौके पर डॉ. अशोक कुमार, डॉ. केके मणि, डॉ. पी के.चौधरी, डॉ. अवधेश प्रसाद डॉ. शरीफुद्दीन, डॉ. एच जी अग्रवाल, डॉ. समीर कुमार, डॉ. एस एन शर्मा, सहित सभी विभाग के चिकित्सक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी