छंटनी के खिलाफ साक्षरता कर्मियों ने बनाई मानव श्रृंखला

नालंदा । भारत साक्षर मिशन कार्यक्रम को बंद किए जाने के खिलाफ इससे जुड़े साक्षरता कर्मियों ने शुक्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jun 2018 05:34 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jun 2018 05:34 PM (IST)
छंटनी के खिलाफ साक्षरता कर्मियों ने बनाई मानव श्रृंखला
छंटनी के खिलाफ साक्षरता कर्मियों ने बनाई मानव श्रृंखला

नालंदा । भारत साक्षर मिशन कार्यक्रम को बंद किए जाने के खिलाफ इससे जुड़े साक्षरता कर्मियों ने शुक्रवार को मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध प्रदर्शित किया। इस विरोध प्रदर्शन के तहत जिला भर के साक्षरता कर्मियों ने कलेक्ट्रेट के आगे तीखी धूप में आधा घंटे तक खड़े होकर मानव श्रृंखला बनाई। इस बाबत साक्षरता कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश राम ने बताया कि साक्षर भारत मिशन को जारी रखने तथा इसमें काम कर रहे कर्मियों के बकाये मानदेय का भुगतान को लेकर 20 जून को चक्का जाम हड़ताल किया जाएगा। इस बाबत संघ की नेत्री तथा साक्षर भारत मिशन के जिला समंवयक राखी कुमारी ने बताया कि जिला में एक सौ से अधिक महिला तथा पुरुष पिछले लंबे समय से साक्षरता मिशन के तहत काम कर रहे हैं। इन कर्मियों को पिछले 22 महीनों से मानदेय का भी भुगतान नहीं किया गया है। राखी कुमारी ने बताया कि इस साक्षर भारत मिशन की अवधि 31 मार्च को ़खत्म हो गई है। इसके लिए सरकार ने अभी तक इसको आगे बढ़ाने के लिए अधिसूचना जारी नहीं किया है। इससे यह स्थिति पैदा हो गई है कि जिला में साक्षर भारत मिशन के तहत काम कर रहे जिला से लेकर पंचायत स्तर तक के कर्मियों की नौकरी ़खत्म होने की अटकलें बढ़ गई हैं। राखी ने बताया कि अभी यह मौन विरोध प्रदर्शित किया गया है। अगर सरकार ने इस योजना की अवधि नहीं बढ़ाया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। राखी ने बताया कि सरकार के इस कदम से निरक्षर लोगों को साक्षर बनाने के अभियान को धक्का लगेगा। शुक्रवार के इस आंदोलन में मुकेश, राखी, उदय के अलावा विनीता कुमारी, बबीता कुमारी, स्वराज ¨सह, रेखा कुमारी, नवीन कुमार और पूनम कुमारी आदि भी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी