ठेला व फुटपाथ वेंडर यूनियन की बैठक

नालंदा। बिहारशरीफ में जिले के बाजार समिति प्रांगण में ठेला वेंडर यूनियन मार्केट कमेटी द्व

By Edited By: Publish:Tue, 09 Feb 2016 03:05 AM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2016 03:05 AM (IST)
ठेला व फुटपाथ वेंडर यूनियन की बैठक

नालंदा। बिहारशरीफ में जिले के बाजार समिति प्रांगण में ठेला वेंडर यूनियन मार्केट कमेटी द्वारा आयोजित जिला सम्मेलन को लेकर एक बैठक आहूत की गयी। जिसकी अध्यक्षता संघ के जिला उपाध्यक्ष रामदेव चौधरी ने की। इस मौके पर संघ के जिला महासचिव पालबिहारी लाल ने कहा कि काफी संघर्ष किए जाने के बावजूद सरकार वें¨डग जोन बनाकर नहीं दे रही है। जबकि इसकी घोषणा 2014 में ही किया गया है। वहीं जिला सचिव किशोर साव ने कहा कि सरकार सरकार फुटपाथी वेंडरों को स्थायी जगह मुहैया कराने पर पहल करे तब ही स्मार्ट सिटी का सपना पूरा हो सकेगा। इसके लिए फुटपाथी दुकानदारों का सर्वे भी कराया गया लेकिन उन्हें अभी कार्ड मुहैया नहीं कराया गया। यहां तक कि बिहारशरीफ में तीन हजार फुटपाथियों को कार्ड दिए जाने का लक्ष्य था। बैठक में कपीलदेव प्रसाद दिलीप कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी