इनौस ने लगाया छात्र असेंबली

नालंदा। रविवार को अनुमंडल के करायपरसुराय प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव अवस्थित ग्रामीण इंटर क

By Edited By: Publish:Sun, 30 Aug 2015 08:45 PM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2015 08:45 PM (IST)
इनौस ने लगाया छात्र असेंबली

नालंदा। रविवार को अनुमंडल के करायपरसुराय प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव अवस्थित ग्रामीण इंटर कालेज में इंकलाबी नौजवान सभा ने छात्र युवा असेंबली का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में ग्रामीण इलाके के सैकड़ों छात्र युवाओं ने भाग लिया। छात्र युवा असेंबली में बिहार विधान सभा चुनाव पर छात्रों ने चर्चा की। कार्यक्रम में शामिल छात्रों ने शिक्षा एवं बेरोजगारी को दूर करने के प्रधानमंत्री नरेन्?द्र मोदी एवं बिहार के मुख्?यमंत्री नीतीश कुमार के वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यूपीए एवं एनडीए का विरोध किया जाएगा। कार्यक्रम में इनौस के जिला सचिव रामदास अकेला, सुभाष कुमार, अविनाश कुमार, इन्?द्रजीत कुमार, विमल कुमार, भीमानंद कुमार, मनोज कुमार एवं अन्?य ने चर्चा में भाग लिया।

chat bot
आपका साथी