मॉड¨लग में युवाओं ने रैंप पर दिखाया अपनी प्रतिभा का दम

स्मार्ट शहर के बच्चों ने दिखाए अपने टैलेंट के जलवे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 08:13 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 08:13 PM (IST)
मॉड¨लग में युवाओं ने रैंप पर दिखाया अपनी प्रतिभा का दम
मॉड¨लग में युवाओं ने रैंप पर दिखाया अपनी प्रतिभा का दम

बिहारशरीफ : महानगरों में दिखने वाले मॉड¨लग अब जिले में भी दिखने लगा है। बुधवार को स्थानीय सभागार में मिस्टर एंड मिस नालंदा के पहले सीजन का सेमीफाइनल हुआ। जिसमें कुल 35 प्रतिभागियों ने अपने जलबे से लोगों दिखाए। फाइनल के लिए कुल 20 प्रतिभागियों का चयन किया गया। जो 3 फरवरी को मॉड¨लग में स्वयं की श्रेष्ठता सिद्ध करेंगे। सेमीफ़ाइनल की जज रही मिस परफेक्ट बरखा गुप्ता नें कहा कि नालंदा में प्रतिभा की कोई कमी नहीं। जरूरत है छुपी प्रतिभा को बाहर लाने की। सेमीफ़ाइनल में जज के रूप में मिस्टर परफेक्ट रहे केविन और सुपर मॉडल इंडिया यश राज भी मौजूद थे। जिन्होंने प्रतिभागियों की हौसलाअफजाही की। अंजलि, शालिनी, प्रतिष्ठा, डॉली, स्नेहा, पलक, संजना, अद्विका, राहुल, असद खान, अभिकांत कुमार, सचिन, रौशन, अभिजीत, लक्ष्य, अमित, अनुभव, बादल, अफ़•ाल, बिक्रम सहित 35 प्रतिभागियों ने अपने मॉड¨लग के जलवे दिखाए।

chat bot
आपका साथी