20 लाख रुपये से बनेगा हिलसा का वकालतखाना

मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत बीस लाख रूपये की लागत से हिलसा के अधिवक्ताओं के लिए बनने वाला वकालत खाना भवन का शिलान्यास सोमवार को विधायक अत्रि मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव ने किया। इस भवन के शिलान्यास समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नालंदा के जिला जज मौजूद थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 07:53 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:17 AM (IST)
20 लाख रुपये से बनेगा हिलसा का वकालतखाना
20 लाख रुपये से बनेगा हिलसा का वकालतखाना

हिलसा (नालंदा ) : मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत बीस लाख रुपये की लागत से हिलसा के अधिवक्ताओं के लिए बनने वाला वकालतखाना भवन का शिलान्यास सोमवार को विधायक अत्रि मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव ने किया। इस भवन के शिलान्यास समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नालंदा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्याम किशोर झा एवं जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह उपस्थित थे । इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री झा ने कहा कि हिलसा बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के बैठने के लिए वकालतखाना का शिलान्यास किया गया। इसके लिए हिलसा के विधायक धन्यवाद के पात्र हैं। जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि सरकारी विकास योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत धरातल पर पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। विधायक श्री यादव ने कहा कि पिछले चार वर्षों के दौरान क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यों को प्रतिफल अब दिखने लगा है। हिलसा विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश गांवों को पक्की सड़क से जोड़ दिया गया है। इसके अलावा गांव में बिजली, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया करा दी गई है । उन्होंने कहा कि हिलसा अधिवक्ता संघ भवन के अभाव में अधिवक्ताओं को इधर-उधर खुले आसमान के नीचे बैठना पड़ता था। इसको देखते हुए एक नया भवन बनवाने की अनुशंसा की गई है । इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रय, भूमि सुधार उप समाहर्ता अनिल कुमार सिन्हा, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेश कुमार महारथी, महासचिव पंकज कुमार सोनभद्र समेत सैकड़ों अधिवक्ता एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी