कचहरिया में शिक्षकों को नवाचार के लिए दी गई प्रशिक्षण

संवाद सूत्र, थरथरी : शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार को लेकर थरथरी प्रखंड के मध्य विद्यालय के कचहरिया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jan 2019 10:59 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jan 2019 10:59 PM (IST)
कचहरिया में शिक्षकों को नवाचार के लिए दी गई प्रशिक्षण
कचहरिया में शिक्षकों को नवाचार के लिए दी गई प्रशिक्षण

संवाद सूत्र, थरथरी : शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार को लेकर थरथरी प्रखंड के मध्य विद्यालय के कचहरिया में सीआरसी स्तर पर शिक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण अरविन्दो सोसाइटी संस्थान के द्वारा लिया गया। मास्टर ट्रेनर रोहित कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण में शिक्षकों को शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार के बारे में विशेष रूप से बताया गया। जिसमें कला शिल्प से सर्वांगीण विकास, खेल-खेल में शिक्षा, सामुदायिक सहभागिता, अभिनव शिक्षण तकनीकी, बाल संसद, दैनिक बाल अखबार, छात्र प्रोफाइल, भविष्य सृजन, सरल अंग्रेजी अधिगम, कांसेप्ट मै¨पग चित्रकथा के माध्यम से शिक्षा पर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर संकुल समन्वयक श्रीकांत लाल प्रधानाध्यापक मोहम्मद इम्तियाज हुसैन उमाकांत कुमार, मोती पासवान, रोशन कुमार पटेल, सत्येंद्र प्रसाद, विमलेश ठाकुर, नंदू पासवान आजाद, राकेश कुमार, अरूणा कुमारी, पुष्पलता कुमारी, अखिलेश प्रसाद एवं दर्जनों शिक्षक शिक्षका मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी