छठ पर्व को लेकर आज से शहरी क्षेत्र में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक

बिहारशरीफ। छठ पर्व में सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना के मद्देनजर शासन ने नया ट्रैफिक प्लान बनाय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 05:19 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 05:19 PM (IST)
छठ पर्व को लेकर आज से शहरी क्षेत्र में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक
छठ पर्व को लेकर आज से शहरी क्षेत्र में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक

बिहारशरीफ। छठ पर्व में सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना के मद्देनजर शासन ने नया ट्रैफिक प्लान बनाया है। इसके तहत आज 10 बजे से शहरी क्षेत्र में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी है। एसडीओ जर्नादन अग्रवाल ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि 13 नवंबर को 10 बजे दिन से 14 नवम्बर को 1 बजे तक शहरी क्षेत्र में नो इंट्री रहेगी। छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए बिहारशरीफ के रेलवे क्रा¨सग, पचासा मोड, नेशनल स्कूल शेखाना, 17 नम्बर, बड़ी पहाड़ के मामू-भगीना के पास ड्रॉपगेट बनाया जाएगा। बरबीघा-शेखपुरा से आने वाली बस व ट्रक के अलावा चार पहिया वाहन को बिहारशरीफ रेलवे क्रा¨सग के पास ही रोक दिया जाएगा। बरबीघा से बिहारशरीफ होते हुए पटना जाने वाली बसें इस दौरान वेनार मोड़ से ¨बद होते हुए हरनौत के रास्ते पटना जाएगी। इस तरह रहुई से आने वाले सभी चार पहिया वाहन शेखाना के नेशनल स्कूल के पास बस स्टैंड के पास ही रोक दिए जाएंगे। अम्बेदकर चौक से आने वाली बस, ट्रक, ट्रैक्टर व अन्य चार पहिया वाहन बाजार समिति प्रांगण के मुख्य प्रवेश द्वार तक ही रोक दिए जाएंगे। भरांवपर चौक से प्रधान डाकघर होते हुए बिचली खंदक तक सभी प्रकार के वाहनों की नो इंट्री रहेगी। राजगीर मोड़ की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के बड़े वाहन सोगरा कॉलेज मोड़ के पास ही रोक दिए जाएंगे। 13 को 10 बजे सुबह से 14 के अपराह्न तक कारगिल बस स्टैंड में ही अस्थायी सरकारी बस कार्यरत रहेगा। एसडीओ ने एसपी से यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी ड्रॉपगेट पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को यथावत बने रहने देने का अनुरोध किया है।

chat bot
आपका साथी