शेखपुरा जेएनवी की चार छात्राएं विदिशा रवाना

शेखपुरा : शेखपुरा जवाहर नवोदय विद्यालय की चार छात्राएं बुधवार को मध्य प्रदेश के विदिशा के लिए रवाना

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jan 2019 07:05 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jan 2019 07:05 PM (IST)
शेखपुरा जेएनवी की चार छात्राएं विदिशा रवाना
शेखपुरा जेएनवी की चार छात्राएं विदिशा रवाना

शेखपुरा : शेखपुरा जवाहर नवोदय विद्यालय की चार छात्राएं बुधवार को मध्य प्रदेश के विदिशा के लिए रवाना हो गई। शेखपुरा की ये चारों छात्राएं विदिशा में होने वाले राष्ट्रीय स्कूली ताइक्वांडो में हिस्सा लेगीं। इस बाबत गया कि मध्यप्रदेश के विदिशा में समूचे देश के स्कूली छात्र-छात्रा अपने पंच का दम दिखाकर ताइक्वांडो के खेल में अपनी प्रतिभा दिखाएंगें। इस बाबत जेएनवी की खेल शिक्षिका हेमलता एनएच ने बताया कि इस राष्ट्रीय खेल आयोजन में हिस्सा लेने के लिए शेखपुरा जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा नीतू कुमारी, प्रियर्दिशनी कुमारी, श्रुति रंजन तथा शिल्की का चयन किया गया है। बुधवार को ये चारों छात्राएं शेखपुरा से विदिशा के लिए रवाना हुई। हेमलता ने बताया कि शेखपुरा जेएनवी की इन छात्राओं से इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छे उम्मीद के साथ पदक की भी उम्मीद है। बताया गया कि शेखपुरा जेएनवी की ये चारों छात्राएं लगातार चौथी बार राष्ट्रीय स्कूली ताइक्वांडो में हिस्सा लेने गई है। इस अवसर पर ¨प्रसिपल ओमवीर ¨सह तथा प्रशिक्षक अमर कुमार भी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी