लोहरा प्रकरण में उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार निलंबित

नालंदा। हरनौत के लोहरा में शराब बरामदगी के मामले में उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार को नि

By Edited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 02:54 AM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 02:54 AM (IST)
लोहरा प्रकरण में उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार निलंबित

नालंदा। हरनौत के लोहरा में शराब बरामदगी के मामले में उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार को निलंबित कर दिया गया। यह कार्रवाई मुख्यालय से की गई है। उन पर कार्य में लापरवाही व पदाधिकारियों को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाया गया है। बता दें कि गत 30 अगस्त को हरनौत प्रखंड के लोहरा गांव स्थित मुखिया पति सह जद यू प्रखंड अध्यक्ष के घर से 7 कार्टन देशी शराब बरामद किया गया था।

इस मामले में उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने कार्रवाई कर प्रखंड अध्यक्ष को जेल भेज दिया था। इस घटना के बाद लोहरा के ग्रामीणों ने बिहारशरीफ व हरनौत में सड़क जाम कर जमकर वबाल किया था और उत्पाद विभाग पर बेगुनाह को फांसने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया था। इस मामले के बाद उत्पाद इंस्पेक्टर से एक थाने में बैठाकर उनसे करीब तीन घंटे तक गहन पूछताछ की गई थी। इतना ही नहीं दीपक कुमार पर दवाब बनाया गया कि वे सूचक का नाम पता बताएं। भारी दवाब के बाद दीपक कुमार ने गांव के ही पूर्व मुखिया का नाम बताया था। जिसके सूचना पर छापेमारी की थी। इस प्रकरण में मामला इतना उलझ गया कि दीपक कुमार को कर्तव्यहीनता के आलोक में जेल भेज दिया गया। हालांकि दो दिन बाद कोर्ट ने उसे वेल दे दिया और आरोपी प्रखंड अध्यक्ष की जमानत अर्जी खारिज कर दिया था। इधर विभागीय जांच के बाद दीपक कुमार को दोषी मानते हुए तथा पदाधिकारियों को दिग्भ्रमित करने के आरोप में उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। साथ ही उनका यहां से पूर्णिया स्थानांतरण भी कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी