परवलपुर में जहरीली शराब पीने से अधेड़ की मौत, एक बीमार

नालंदा। परवलपुर के डुमरी गांव में शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाने से एक अधेड़ की मौत हो गई। जबकि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Sep 2018 07:50 PM (IST) Updated:Sat, 01 Sep 2018 07:50 PM (IST)
परवलपुर में जहरीली शराब पीने से अधेड़ की मौत, एक बीमार
परवलपुर में जहरीली शराब पीने से अधेड़ की मौत, एक बीमार

नालंदा। परवलपुर के डुमरी गांव में शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाने से एक अधेड़ की मौत हो गई। जबकि दूसरा शराब के नशे में धुत बीमार 55 वर्षीय ईश्वर साव का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि करीब दो माह पहले रासविहारी ¨सह की हत्या कर दी गई थी। इसमें अशोक ¨सह को मुख्य आरोपित बनाया गया था। हत्या के बाद वह लगातार फरार चल रहा था। एसपी ने बताया कि शनिवार को साजिश के तहत अशोक ¨सह ने ही अरुण ¨सह व ईश्वर ¨सह को अपने घर पर बुलाया था। इसके बाद तीनों ने जमकर शराब पी। शराब के साथ केला व बैगन का सब्जी जो तीन प्लेट में रखा था। बताया जाता है कि शराब में कुछ नशीली पदार्थ मिला दी गई थी जिसके पीने से अरुण ¨सह की मौत हो गई। जबकि ईश्वर साव गंभीर रूप से बीमार हो गया। सदर अस्पताल में रस्सा से हाथ बांधकर उसका इलाज किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह अशोक ¨सह की साजिश की बू आ रही है। उसने ही दोनों को बुलाकर शराब पिलाई और उसमें कोई ऐसा पदार्थ मिला दिया जिससे एक की मौत हो गई और दूसरी की स्थिति खराब हो गई। बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस अनुसंधान के बाद ही यह खुलासा हो पाएगा कि इसकी मौत कैसे हुई। हां इतना तय है कि इन दोनों ने शराब पी थी। इधर घटना स्थल डुमरी में जिस कमरे में अरुण ¨सह का शव पड़ा था। वहां पर पुलिस को तीन सीसे का गिलास मिला जिसमें दो खाली था और एक में शराब भरा था। वहीं पर तीन प्लेट में सब्जी रखी थी। इधर ग्रामीणों का कहना है कि शराब पीने के वक्त एक और आदमी था जिसे कहीं भगा दिया गया। इधर जहरीली शराब पीने से हुई मौत की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। फिलहाल घटनास्थल पर हिलसा डीएसपी मो. मुत्तफिक अहमद, बीडीओ, परवलपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं। समाचार प्रेषण तक शव को ग्रामीणों ने उठाने नहीं दिया था। पुलिस शव को कब्जे में करने के लिए तैयारी में जुटी थी।

chat bot
आपका साथी