डेंगू रोग की रोकथाम को करें निराकरण

नालंदा। स्थानीय सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने जिलाधिकारी को एक पत्र के माध्यम से जिले में फैल रही

By Edited By: Publish:Fri, 02 Sep 2016 02:51 AM (IST) Updated:Fri, 02 Sep 2016 02:51 AM (IST)
डेंगू रोग की रोकथाम को करें निराकरण

नालंदा। स्थानीय सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने जिलाधिकारी को एक पत्र के माध्यम से जिले में फैल रही डेंगू बीमारी की रोकथाम के लिए यथाशीघ्र निराकरण कराने को कहा है। उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया कि वार्ड संख्या 42 के सालूगंज का दौरा किया तो वहां काफी संख्या में डेंगू रोग का प्रकोप बढ़ने का संकेत मिला। इस बीमारी से अब तक एक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक दर्जन लोगों का इलाज पटना में चल रहा है। उन्होंने कहा कि समय रहते इस पर ध्यान केन्द्रित नहीं किया गया तो इस रोग पर काबू पाना काफी कठिन हो जाएगा। उन्होंने इस वार्ड के इर्द-गिर्द सफाई, मच्छर मारने के लिए फॉ¨गग मशीन, ब्ली¨चग पाउडर का छिड़कांव व जमे पानी का निकास यथाशीघ्र करने को कहा है।

chat bot
आपका साथी